दादा का दाह-संस्कार करने गए पोते की गंगा नदी में डूबने से मौत

दादा का दाह-संस्कार करने गए पोते की गंगा नदी में डूबने से मौत

धोबहां थाना क्षेत्र के बरजा घाट की सोमवार की शाम की घटना

मुंह हाथ धोने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में गिरने से डूबने से गयी जान

केटी न्यूज/आरा

धोबहां थाना क्षेत्र के बरजा घाट पर सोमवार की शाम अपने चचेरे दादा का दाह-संस्कार करने गये युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। हाथ मुंह धोने के दौरान पैर फिसलने से युवक गंगा नदी में गिर गया और डूब गया। मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी रामेश्वर साह का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह था।

घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही। युवक के छोटे भाई सोनू साह ने बताया कि उसके चचेरे दादा विश्वनाथ साह की अत्यधिक उम्र होने जाने के कारण रविवार को निधन हो गया था। सोमवार की शाम सभी लोग उनके शव का दाह-संस्कार करने के लिए बरजा गंगा नदी घाट गये थे। दाह संस्कार के के बाद उसके बड़े भाई मुन्ना साह गंगा नदी के किनारे मुंह-हाथ धो रहे थे। तभी उनका पैर फिसल गया और वह गंगा नदी में गिर पड़े।

मौजूद मछुआरे ने उन्हें डूबते हुए देख लिया और शोर मचाने लगे। तब सभी लोग दौड़कर पहुंचे। उसके बाद स्थानीय मछुआरे और लोगों के सहयोग से उसके शव को निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने चार भाइयों में बड़ा था।

उनके परिवार में मां तिलामुनी देवी, भाई सोनू साह, मंतोष साह और नारद साह है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। मां सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।