भोजपुर में लू-लगने से नागालैंड पुलिस के जवान की मौत

भोजपुर में लू-लगने से नागालैंड पुलिस के जवान की मौत

पुलिस ने शव खासदार अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम 

कोईलवर क्षेत्र के कोईलवर के समीप चलती बस में रविवार की शाम घटी घटना

केटी न्यूज/आरा

सीवान से रोहतास चुनाव कराने जा रहे नागालैंड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। कोईलवर के समीप चलती बस में तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल लाये जाने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। मृत जवान नागालैंड के मोकोकचुंग थाना क्षेत्र खेंसा गांव निवासी एलेमरेन के 42 वर्षीय पुत्र अकंगलूबा है। वह नागालैंड पुलिस के दसवीं एनएपी (IR) में तैनात था। वह लोकसभा चुनाव कराने को लेकर भाग अपने बटालियन के साथ बिहार आया था।

घटना को लेकर पुलिस महकमे में देर तक अफरातफरी मची रहा। नागालैंड पुलिस बटालियन के जवानों की सूचना पर डीएम महेंद्र यादव, एसपी नीरज कुमार सिंह इएएसपी परिचय कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। डीएम महेंद्र यादव ने बताया कि नागालैंड पुलिस ten th Nap (IR) बटालियन के जवान अकंगलूबा सीवान से चुनाव करा कर सातवें चरण का चुनाव कराने रोहतास जा रहे थे। उसी क्रम में उनकी तबीयत खराब हो गए।

जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके बटालियन के कमांडेंट एवं परिजनों से बात करने के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।पोस्टमार्टम के उपरांत उनके शव को नागालैंड भेजा जा रहा है

नागालैंड पुलिस बटालियन के कमांडेड लखा कोजा ने बताया कि वे लोग सिवान में चुनाव कराने के बाद रोहतास जा रहे थे। बस में करीब साढ़े चार सौ जवान थे। जाने के क्रम में सीट स्टॉक के कारण जवान की मौत हो गई।