सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ की महिला डांसर की मौत, दो आर्केस्ट्रा कर्मी जख्मी

सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ की महिला डांसर की मौत, दो आर्केस्ट्रा कर्मी जख्मी

- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला गांव के समीप बुधवार अगले सुबह की घटना

- प्रोग्राम के बाद बाइक से लौट रहे दो डांसर सहित तीनों आर्केस्ट्रा कर्मियों को बेलगाम ट्रक ने रौंदा 

- इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान डांसर ने रास्ते में दम थोड़ा

- जख्मी दूसरी डांसर और बैंड कर्मी चिंताजनक हालत में पटना रेफर

केटीन्यूज/आरा 

स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला के पास बुधवार को सुबह सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ एक एक महिला डांसर की मौत होगया हादसे में एक अन्य डांसर सहित दो आर्केस्ट्रा कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया प्रोग्राम देने के बाद बाइक से लौट रही दो डांसरों सहित तीन आर्केस्ट्रा कर्मियों को एक बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला मृत डांसर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के देवढ़ी थाना क्षेत्र के बालू गांव निवासी कान्हा की 16 वर्षीया पुत्री नगमा थी। वह पिछले अक्टूबर माह में ही शाहपुर स्थित नैना आर्केस्ट्रा में डांस सीखने आयी थी। घायलों में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के देवढ़ी थाना क्षेत्र के खेरागढ़ गांव निवासी गोपी की 27 वर्षीया पुत्री रौशनी कुमारी और पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव निवासी भगवान सिंह की 35 वर्षीय पुत्र देवनाथ सिंह है। इनमें रौशनी कुमारी डांसर, जबकि देवनाथ सिंह आर्केस्ट्रा में पैड बजाने का काम करता है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जख्मी देवनाथ सिंह के पिता श्रीभगवान सिंह ने बताया कि उनके मोथी गांव में गोवर्धन पूजा को लेकर मंगलवार की रात नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जीस के लिए उनके बेटे देवनाथ सिंह ने शाहपुर स्थित नैना आर्केस्ट्रा की डांसर रौशनी कुमारी और नगमा को मंगलवार की शाम बाइक से अपने गांव लेकर आया था। प्रोग्राम खत्म होने के बाद बुधवार की अहले सुबह वह बाइक से दोनों को छोड़ने शाहपुर जा रहा था। उसी दौरान गणपत टोला के समीप बेलगाम ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। उसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद स्थानीय थाना द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर के दुलौर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों द्वारा नगमा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं देवनाथ सिंह और रौशनी कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस अस्पताल पहुंची और श‌व का पोस्टमार्टम करवाया गया। 

डांस सीखने छत्तीसगढ़ से आयी थी बिहार चली गयी जान 

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के देवढ़ी थाना क्षेत्र के बालू गांव निवासी कान्हा की पुत्री नगमा कुमारी डांस सीखने भोजपुर आयी थी। पिछले अक्टूबर माह से ही वह शाहपुर स्थित नैना आर्केस्ट्रा में डांस सीख रही थी। मंगलवार की रात वह प्रोग्राम देने मोथी गांव आ गयी थी। तभी तेज रफ्तार के कहर कई शिकार हो गयी। हादसे में आर्केस्ट्रा की एक अन्य डांसर और पैड वादक देवनाथ सिंह भी जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नगमा अपने नौ बहन और पांच भाइयों में छोटी थी। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां सरस्वती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।