सिमरी में विद्यालयों की जांच, टेबल-बेंच बोरिंग गुणवत्ता परख

जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में सिमरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे द्वारा भौतिक संसाधनों की गुणवत्ता जांच की गई। इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना तथा छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना था।

सिमरी में विद्यालयों की जांच, टेबल-बेंच बोरिंग गुणवत्ता परख

-- जिला निर्देश पर अंचलाधिकारी ने स्कूल संसाधनों की गहन समीक्षा की

केटी न्यूज/सिमरी

जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में सिमरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे द्वारा भौतिक संसाधनों की गुणवत्ता जांच की गई। इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना तथा छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना था।निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने विद्यालयों में लगाए गए टेबल-बेंच की मजबूती, गुणवत्ता और मानक के अनुरूपता की बारीकी से जांच की।

उन्होंने यह देखा कि कहीं जर्जर या अनुपयोगी फर्नीचर तो छात्रों के उपयोग में नहीं है। जहां भी कमी पाई गई, संबंधित विद्यालय प्रबंधन को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही विद्यालय परिसरों में स्थापित बोरिंग और पेयजल व्यवस्था की भी जांच की गई। अंचलाधिकारी ने बोरिंग की कार्यशीलता, पानी की उपलब्धता तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों से बातचीत कर विद्यालयों में अन्य बुनियादी सुविधाओं, साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति और छात्रों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालय समय-समय पर संसाधनों की स्वयं जांच करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रखंड एवं जिला प्रशासन को अवगत कराएं।अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे ने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।