सिमरी: पीएनबी बैंक लूट में भीमआर्मी के जिलाध्यक्ष बब्लू अजाद को पूछताछ के लिए हिरासत में ली पुलिस, भड़के कार्यकर्ता, एसडीपीओ कार्यालय किया घेराव
केटी न्यूज/बक्सर
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बब्लू अजाद को पुलिस ने आधी रात हिरासत में लिया। जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और बक्सर सदर एसडीपीओ कार्यालय का घेराव कर दिया। जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद एसडीपीओं धीरज कुमार के द्वारा समझा बूझाकर शांत किया। उनके द्वारा बताया गया कि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बब्लू आजाद को डेढ़ माह पूर्व हुई सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिघनपुरा गांव स्थित पीएबी बैंक में लूट मामले में पूछताछ के सिमरी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया है। जिसके बाद प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता सिमरी थाना के लिए निकल गए। वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। थानाध्यक्ष अमन कुमार लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया। जिसके बाद थाने पर जमें हुए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बक्सर के नई बाजार वार्ड 10 बब्लू आजद को बैंक लूटकांड में शक के आाधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं भी उपाध्यक्ष सुरेश आजाद ने बताया कि वे शहर के नयाबाजार इलाके के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। न ही वे अपराधी हैं। बावजूद इसके रात दो बजे पुलिस ने उनके घर पर रेड की और उन्हें उठा ले गई। जब हम लोगों ने डीएसपी कार्यालय का घेराव किया तो पता चला उन्हें सिमरी थाने में रखा गया है। ऐसा किस आधार पर हुआ है। हम उसके बारे में पता लगा रहे हैं। हम पुलिस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराएंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएनबी बैंक लूटकांड में अबतक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।