खुलासा, पुरानी अदावत में कुदाल से गला काट की गई थी उमेश बिंद की हत्या, एक गिरफ्तार

12 मार्च को बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ व सुकर टोला गांव के बधार मेें हुए उमेश बिंद उर्फ उमेश चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है, उसकी हत्या पुरानी अदावत में की गई है। पुलिस ने इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही गायब सिर, हत्याकांड में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का गमछा व मोबाईल बरामद कर लिया है।

खुलासा, पुरानी अदावत में कुदाल से गला काट की गई थी उमेश बिंद की हत्या, एक गिरफ्तार

- एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, पांच लोगों ने मिलकर की थी नृशंस हत्या, घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ था कटा सिर

- पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाईल व गमछा किया बरामद

केटी न्यूज/बक्सर

12 मार्च को बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ व सुकर टोला गांव के बधार मेें हुए उमेश बिंद उर्फ उमेश चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है, उसकी हत्या पुरानी अदावत में की गई है। पुलिस ने इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही गायब सिर, हत्याकांड में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का गमछा व मोबाईल बरामद कर लिया है।

पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य चार अभियुक्तों की तलाश कर रही है। सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि मृतक की पत्नी ममता देवी ने इस मामले में कुल नौ लोगों को नामजद करते हुए बगेन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

एफआईआर दर्ज होने के साथ ही एसपी ने डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इस टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पहले मृतक के गायब सिर को घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर नहर से बरामद करने के साथ ही हत्याकांड मे

शामिल एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता बताते हुए अन्य आरोपितों के नाम भी बताए। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने इस वारदात में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाईल तथा गमछा बरामद किया। 

सुकर टोला के रहने वाले है सभी आरोपित 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बगेन थाना क्षेत्र के सुकर टोला गांव निवासी महेश यादव पिता राज किशोर यादव उर्फ चोखा के रूप में हुई है। वहीं, इस हत्याकांड में उसके साथ इसी गांव के अरूण यादव पिता श्याम बिहारी यादव, विजय यादव पिता जगमोहन यादव, गोरख यादव पिता जगमोहन यादव तथा रामजीत यादव पिता बलि यादव शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

क्या है घटना क्रम

मृतक उमेश बिंद उर्फ उमेश चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव का निवासी था। वह, भदवर के भवानी ईंट भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता था। उमेश 11 मार्च को दोपहर बाद अपने घर से गायब हो गया था। 12 मार्च को सुबह में उसका सिरकटा शव देवराढ़ व सुकर टोला के बधार से बरामद हुआ था, उसके पुत्र दशई कुमार ने शव की शिनाख्त की थी। वहीं, पात्नी ममता देवी ने इस मामले में कुल नौ लोगों को नामजद किया था। 14 मार्च को पुलिस ने उसका गायब सिर बरामद कर लिया था।

सरस्वती पूजा से चला आ रहा था विवाद

ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि सरस्वती पूजा के दौरान ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को पकड़ पिटाई कर रहे थे। इसी दौरान उमेश सुकर टोला के युवकों के हाथ लग गया, जिसकी निर्मम तरीके से कुदाल से गला काट हत्या कर शव को बधार स्थित गेहूं के खेत में तथा सिर को गांव से एक किलोमीटर दूर नहर में फेक दिये थे, लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से इस हत्यकांड का मात्र पांच दिनों में ही उद्भेदन कर लिया।

उद्भेदन में शामिल पुलिस टीम

इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया था, जिसमें ब्रह्मपुर के अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष सह डीआईयू प्रभारी शंभू कुमार भगत, बगेन थानाध्यक्ष विश्वकर्मा यादव, बगेन गोला थाना के एएसआई जीवन ज्योति, डुमरांव थाने की डीआईयू टीम तथा बगेन गोला थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।