सेवा काल में स्थानांतरण होना नौकरी का एक महत्वपूर्ण अंग : लवकुश

नीरज कुमार आईटी मैनेजर (प्रोग्रामर) का स्थानांतरण ग्रामीण कार्य विभाग डुमरांव से बेगूसराय प्रमंडल हो गया है। इस क्रम में शनिवार को स्थानीय कार्यालय प्रांगण में एक विदाई समारोह का आयोजित की गई।

सेवा काल में स्थानांतरण होना नौकरी का एक महत्वपूर्ण अंग : लवकुश

- ग्रामीण कार्य विभाग डुमरांव में विदाई समारोह का आयोजन

केटी न्यूज/डुमरांव

नीरज कुमार आईटी मैनेजर (प्रोग्रामर) का स्थानांतरण ग्रामीण कार्य विभाग डुमरांव से बेगूसराय प्रमंडल हो गया है। इस क्रम में शनिवार को स्थानीय कार्यालय प्रांगण में एक विदाई समारोह का आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ के महासचिव लवकुश सिंह ने कहा कि नीरज कुमार अपने कार्य के प्रति समर्पित, लगन शील, मिलनसार तथा व्यवहार कुशल व्यक्ति रहे हैं।

वह अपने सहयोगियों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति रहे हैं। साथ ही, संघ के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। सेवा काल में स्थानांतरण होना नौकरी का एक महत्वपूर्ण अंग है। हालांकि कुछ लोग अपनी सादगी, कार्य कुशलता व मिलनसार प्रवृत्ति के कारण सभी के दिल में अपना स्थान बना लेते हैं। लेकिन उनके स्थानांतरित होने से दुख पहुंचता है। 

वहीं, नीरज कुमार ने तमाम पदाधिकारीयों तथा कर्मचारियों का उनके सहयोगी भावना के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि यहां जो मान सम्मान, सहयोग उन्हे यहां मिला उसे ताउम्र याद रखेंगे। विदाई समारोह में मुख्य रूप से प्रेमचंद चक्रवर्ती, मन लाल यादव, मोहम्मद साह फैसल, धर्मेंद्र कुमार चंचल, अजय कुमार श्रीवास्तव, मोहन राय, उपेंद्र यादव, मोहम्मद साजिर हुसैन, मुनि जी सिंह, रामचंद्र रजक, सुरेश सिंह, रंजीत कुमार, अमर कुमार वर्मा, रमेश राम, प्रेम राज प्रीतम, आदित्य कुमार, ज्योति प्रकाश, सनी कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।