मुख्यमंत्री के एसपीजी कमांडो ने दियरांचल के बडे़ नेता के साथ की बदसलूकी, टांगकर फेंका
केशोपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कई ऐसी घटनाएं भी देखने को मिली, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इसी दौरान दियरांचल के एक बड़े नेता के साथ एसपीजी कमांडो ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उन्हें टांगकर मंच से नीचे फेंक दिया।
![मुख्यमंत्री के एसपीजी कमांडो ने दियरांचल के बडे़ नेता के साथ की बदसलूकी, टांगकर फेंका](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67b0b2fa18b43.jpg)
केटी न्यूज/सिमरी
केशोपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कई ऐसी घटनाएं भी देखने को मिली, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इसी दौरान दियरांचल के एक बड़े नेता के साथ एसपीजी कमांडो ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उन्हें टांगकर मंच से नीचे फेंक दिया। उनकी गलती इतनी थी कि वे बिना परमिशन मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार हेलीपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री केशोपुर जलशोध संयत्र का उद्घाटन करने जा रहे थे। इस दौरान सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों का नाम ही एसपीजी कमांडो के पास था, जिन्हें मुख्यमंत्री के साथ जाना था, लेकिन इसके अलावे कई लोग मुख्यमंत्री के करीब पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें एसपीजी कमांडो हटा दे रहे थे।
इसी दौरान उक्त बड़े नेता ने भी अपना धौंस दिखाने का प्रयास एसपीजी कमांडो की टीम के साथ किया। इसके बाद एसपीजी कमांडो ने पहले तो उन्हें धक्का देकर पीछे धकेला और बाद में उठाकर नीचे फेंक दिया। इस घटना को देखने वाले आश्चर्य से देख रहे थे। चुकी उक्त नेता की दियरांचल इलाके में खासी पहचान है तथा वे खुद को दियरांचल का सबसे बड़े नेता भी मानते है। लेकिन, उनके हश्र को देख लोग दबे जुबां यह कह रहे थे कि हर जगह झूठ की दाल नहीं गलती है।