बिहार -यूपी जा रही 45 बालू लदे ट्रकों को बक्सर प्रशासन ने पकड़ा, वाहन मालिकों पर एफआईआर का निर्देश
ट्रक मालिकों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच होती नोंक-झोंक
केटी न्यूज/बक्सर
आधी रात को बक्सर के गंगा ब्रिज के रास्ते यूपी जा रहा 45 बालू ट्रक को पुलिस प्रशासन ने जप्त कर लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के ट्रांसपोटर्स और ट्रक चालकों को भी हड़कंप मच गया। प्रशासन की कार्रवाई के जानकारी मिलते ही चालक ट्रक को जहां-तहां खड़ी कर प्रशासन हटने का इंतजार करने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार से लाल बालू को लेकर ट्रक चालक बक्सर के गंगा पुल से बलिया और गाजीपुर ले जाने लगे। खनन विभाग व प्रशासन के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर गंगा ब्रिज पहुंचकर जाच शुरू कर दिया। बालू लेकर यूपी जा रहे एक एक कर प्रशासन ने 45 ट्रक को पकड़ लिया।
बालू लदे ट्रकों की लगी लम्बी लाईन
प्रशासनिक की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही ट्रांसपोर्ट मौके पर पहुचे ओर अपने अपने ट्रक को छुड़ाने को लेकर दलील देने लगे। लेकिन,प्रशासन किसी का एक नही सुना जब्त ट्रक को सीज करते हुए बाजार समिति कैम्पस में लगा दिया। बताते चले की कल ही गंगा ब्रिज के नए पुल की पर परिचालन शुरू किया गया है। पुल चालू होने की जानकारी मिलते ही बिहार से बालू लेकर यूपी जाने की शुरुआत हो गया। वहीं वाहन मालिक अभिमन्यु सिंह ने कहा कि पुरे बिहार में बिहार का ही चलान मिल रहा है।
बालू लदे ट्रक को ओवर टेक रोकने का प्रयास करती पुलिस
जैसे सारण से माझी वार्डर, सिवान से गुठनी वार्डर है। नौवतपुर वार्डर है। उसके बाद जैसे ही हमलोग यूपी में प्रवेश करते है यूपी सरकार के टैक्स एसटीपी कटाते है। उससे इससे बिहार पुलिस व प्रशासन को क्या लेना है। हमारी चलान बक्सर तक वैलिड है। गाड़ी अंडर लोड़ काटे से है। सबस कुछ जांच हुआ है सही पाया गया। आप अगर यूपी नही जाने देना चाहते है तो हमारी गाड़ी लौटा दे हम बक्सर में बालू गिराकर चले जाएगें। वहीं सीनियर डिप्टी कलेक्टर बक्सर बाइट ट्रांसपोर्ट शयांस तिवारी ने कहा कि 45 गाडियां पकड़ी गई है। जो यूपी की तरफ जा रही थी। उन्हें बक्सर वॉर्डर पर पकड़ा गया। उनके खिलाफ एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी।