शाहाबाद में चला तबादला एक्सप्रेस: शाहाबाद में 260 दरोगा को डीआईजी डा. सत्यप्रकाश ने किये इधर से उधर बक्सर से 40 दरोगा का तबादला कमल नयन पाण्डेय व ज्ञानप्रकाश गये रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत रविवार को शाहाबाद डीआईजी डा. सत्यप्रकाश के द्वारा शाहाबद परीक्षेत्र के एक ही जिले में पांच से अधिक समय से तैनात दरोगा लोगों का तबादला कर दिये है। जिसमें बक्सर के 40 दरोगा को रोहतास भेजा गया।

शाहाबाद में चला तबादला एक्सप्रेस: शाहाबाद में 260 दरोगा को डीआईजी डा. सत्यप्रकाश ने किये इधर से उधर बक्सर से 40 दरोगा का तबादला कमल नयन पाण्डेय व ज्ञानप्रकाश गये रोहतास

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत रविवार को शाहाबाद डीआईजी डा. सत्यप्रकाश के द्वारा शाहाबद परीक्षेत्र के एक ही जिले में पांच से अधिक समय से तैनात दरोगा लोगों का तबादला कर दिये है। जिसमें बक्सर के 40 दरोगा को रोहतास भेजा गया। जिसमें जिले के चर्चित दरोगा सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय व राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह शामिल है।

वहीं भोजपुर जिले से 60 दरोगा को शाहाबाद परीक्षेत्र के विभिन्न जिलों में तबादला किया गया है। वहीं रोहतास जिले में 110 दरोगा को शाहाबाद परीक्षेत्र के विभिन्न जिलों में तबादला किया गया है। वहीं कैमूर जिले से 260 दरोगा को तबादला शाहाबाद परीक्षेत्र के विभिन्न जिलों में  किया गया है।

देखे लिस्ट..........