पंचायत समिति बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने किया।
केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने किया।बैठक की शुरुआत में बीडीओ ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों का स्वागत करते हुए सरकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुँचे।

इसके लिए जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय अनिवार्य है।बैठक में मनरेगा, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छता सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मजदूरों का केवाईसी अपडेट कराने पर जोर दिया गया।
-- इंदिरा आवास में अनियमितता का आरोप
कतिकनार पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बैठक में आरोप लगाया कि इंदिरा आवास सहायक राजीव कुमार जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर बिचौलियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इस पर बीडीओ ने मामले की जांच का आश्वासन दिया और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही।बैठक में तीनों पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को और तेज करने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम, अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार, सौरभ पटेल, गौतम कुमार गुप्ता, डीआरपी त्रिभुवन सिंह, रोहित गुप्ता सहित पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
