नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, बुलडोजर ऐक्शन से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

डुमरांव नगर परिषद ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा। पहले दिन स्टेशन रोड, चौक रोड, गोला रोड, छठिया पोखरा आदि इलाकों में जेसीबी के सहारे सड़क किनारे के चाट का अतिक्रमण कर सीढ़ी या शेड डालने वाले दुकानदारों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, बुलडोजर ऐक्शन से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

-- तीन दिन चलेगा अभियान, पहले दिन स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड, छठिया पोखरा इलाके में पहुंची टीम

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा। पहले दिन स्टेशन रोड, चौक रोड, गोला रोड, छठिया पोखरा आदि इलाकों में जेसीबी के सहारे सड़क किनारे के चाट का अतिक्रमण कर सीढ़ी या शेड डालने वाले दुकानदारों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। 

अतिक्रमण हटाने का नेतृत्व नगर परिषद के प्रधान सहायक दुर्गेश कुमार सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी राजीव कुमार व डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस टीम व दंगा निरोधी दस्ता को तैनात किया गया था, लेकिन छिटपुट घटनाओं को छोड़ प्रशासन को अतिक्रमण हटावाने में विशेष मशक्कत नहीं करनी पड़ी। 

अभियान की शुरूआत स्टेशन रोड में हरिजी के हाता से कुछ आगे से हुआ। स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद टीम गोला रोड पहुंची। यहां, सबसे गंभीर अतिक्रमण का नजारा था। जैसे ही जेसीबी के सहारे उनके अतिक्रमण को हटाया गया, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम की सख्ती देख कई दुकानदार अपने अस्थायी निर्माण जैसे शेड, सीढ़ी पर लगाए गए पत्थर, दुकानों के आगे लगे तिरपाल आदि को हटाने लगे। इस दौरान देर तक गोला रोड में अफरा तफरी का माहौल था।

यही हाल चौक रोड तथा छठिया पोखरा रोड में भी देखने को मिला। इस दौरान कुछ लोगों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बताया और कहा कि नगर परिषद प्रशासन सुविधाएं तथा वेंडिंग जोन का निर्माण कराने के प्रति उदासीन बनी हुई है, जबकि अतिक्रमण हटाने में तत्पर है। हालांकि, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी से लोग खुलकर इस अभियान का विरोध नहीं कर सके। 

नगर परिषद सूत्रों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा पूरे नगर परिषद क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। बता दें कि इसके पहले नगर परिषद प्रशासन ने माइकिंग करा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी। बावजूद, अतिक्रमणकारियों ने नगर परिषद के इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया था। जबकि सोमवार को नगर परिषद की टीम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंची तथा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की जोरदार शुरूआत की।