छह पंचायतों का कन्या विवाह मंडप योजना के लिये हुआ चयन

कन्या विवाह मंडप योजना के तहत छह पंचायतों में भवन बनाने की मंजूरी मिल चूकी है। विवाह मंडप बनाने के लिये 50 लाख रूपये की स्वीकृति मिलने के साथ ही राशि भी आवंटित हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए पंचायती राज पदाधिकारी रोहणी कुमारी ने बताया कि चयननित पंचायतों में कुशलपुर, कनझरूआ, कोरानसराय मठिला, नुआंव व कसियां हैं। अन्य आठ पंचायतों के लिये जमीन को चयनित कर राशि आवंटित करने के लिये विभाग को भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

छह पंचायतों का कन्या विवाह मंडप योजना के लिये हुआ चयन

-- सभी का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से होगा, शेष के लिये जमीन की तलाश पूरी, शीघ्र भेजा जाएगा निर्माण राशि की स्वीकृति के लिये

केटी न्यूज/डुमरांव।   

कन्या विवाह मंडप योजना के तहत छह पंचायतों में भवन बनाने की मंजूरी मिल चूकी है। विवाह मंडप बनाने के लिये 50 लाख रूपये की स्वीकृति मिलने के साथ ही राशि भी आवंटित हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए पंचायती राज पदाधिकारी रोहणी कुमारी ने बताया कि चयननित पंचायतों में कुशलपुर, कनझरूआ, कोरानसराय मठिला, नुआंव व कसियां हैं। अन्य आठ पंचायतों के लिये जमीन को चयनित कर राशि आवंटित करने के लिये विभाग को भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-विवाह के लिये कराये पर भवन लेना पड़ता था।

किराए के भवन ग्रामीण क्षेत्रों में सारी सुविधाओं नहीं मिल पाती थी, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अमीर लोग शहर में आकर बड़े-बड़े मैरेज हॉल और होटेल को बुक कराते हुए अपने कार्यक्रम को करते हैं। वहीं गरीब परिवार के लोग इतनी राशि खर्च नहीं कर पाते थे, जिससे गांव में ही किराये पर घर लेकर कार्यक्रम कराने पर मजबूर होते हैं। वहीं सरकार के द्वारा हर पंचायत में विवाह मंडप भवन जो 50 लाख खर्च कर बनाया जाएगा, उसमे सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। पंचायतों में विवाह मंडप बनाए जाने की जैसे ग्रामीणों को मिली सभी ने खुशी जाहिर की।