युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, मंगलवार को आईटीआई में आयोजित होगा रोजगार मेला
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 नवंबर को एक दिवसीय रोज़गार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में स्थित है में आयोजित होगा।

केटी न्यूज/बक्सर
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 18 नवंबर को एक दिवसीय रोज़गार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में स्थित है में आयोजित होगा।इस रोजगार शिविर में दो प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं, जो स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगी।
रोजगार शिविरि में भाग लेने वाली कंपनियांे में साटा विकास इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, जिसमें उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता इंटर अथवा आईटीआई। इसमें कुल 20 रिक्तियां है तथा चयनित उम्मीदवारों को मानदेय 12,758 से 13,320 प्रतिमाह रूपए मिलेगा, इसका कार्यक्षेत्र हरियाणा में है।
दूसरी कंपनी वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड है। जिसमें चयन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है तथा शैक्षणिक योग्यता इंटर अथवा आईटीआई पास है। इस कंपनी ने कुल 30 पदों पर रिक्तियां निकाली है, जिसका मासिक मानदेय या स्टाइपेंड 19 हजार 600 सौ रूपया तथा कार्यक्षेत्र गुजरात होगा।
आवेदकों को प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 18 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के बीच जिला नियोजनालय, बक्सर में उपस्थित हों। आवेदकों को अपने सभी मूल एवं छायांकित दस्तावेज साथ लाने आवश्यक हैं, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र (इंटर, आईटीआई एवं स्नातक के प्रमाण पत्र) शामिल हैं।रोज़गार शिविर में ही इच्छुक अभ्यर्थियों का एनसीएस (राष्ट्रीय करियर सेवा) पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण भी किया जाएगा। अधिकारी ने युवाओं से इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
