सोवा गांव में सीरियल चोरी की गुत्थी सुलझाने मैदान में उतरी पुलिस
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में रविवार की अल सुबह तीन घरों में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नगदी साफ कर देने वाले शातिर अपराधियों की तलाश अब पुलिस ने तेज कर दी है। घटना के बाद सोमवार को डिहरी से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर जांच की बारीकियों को खंगाला।

केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में रविवार की अल सुबह तीन घरों में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नगदी साफ कर देने वाले शातिर अपराधियों की तलाश अब पुलिस ने तेज कर दी है। घटना के बाद सोमवार को डिहरी से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर जांच की बारीकियों को खंगाला।
स्वान दस्ता ने तीनों घरों के भीतर और बाहर सूक्ष्म जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की कि अपराधी वारदात के बाद किस रास्ते से फरार हुए। कुत्ता दस्ता एक खास दिशा तक पहुंचा, जिससे पुलिस को अपराधियों की मूवमेंट को लेकर महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घरों से उंगलियों के निशान, पैरों के निशान और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनकी मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान तक पहुंचने का दावा कर रही है।
जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक जोड़ी चप्पल भी मिली है, जो अब इस केस का अहम सुराग माना जा रहा है। चप्पल किसकी है, यह जानने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीकों से जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि चोरी को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने तीनों घरों में छत के रास्ते प्रवेश किया और अंदर से मुख्य दरवाजे खोलकर आसानी से निकल गए।
पीड़ितों कुमार शिशुपाल, पुष्पा देवी और अनिता देवी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई और तेज हो गई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने कहा कि यह मामला पुलिस के लिए चुनौती है और अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जुटाए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर बहुत जल्द आरोपियों तक पहुंच बनाई जाएगी।

सोवा गांव में लगातार दूसरी रात से लोग दहशत में हैं और ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस की सक्रियता से उम्मीद जगी है कि इस सीरियल चोरी का पर्दाफाश जल्द होगा।
