लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करें अनुसंधानकर्ता - एसपी

बक्सर एसपी शुभम आर्य छुट्टी से वापस आ गए है। छुट्टी से लौटते ही वे विभागीय कार्यों का निष्पादन तेज कर दिए है। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने बगेन थाने का निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया।

लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करें अनुसंधानकर्ता - एसपी

- छुट्टी से लौटे एसपी शुभम आर्य, किया बगेन थाने का निरीक्षण

केटी न्यूूज/बक्सर

बक्सर एसपी शुभम आर्य छुट्टी से वापस आ गए है। छुट्टी से लौटते ही वे विभागीय कार्यों का निष्पादन तेज कर दिए है। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने बगेन थाने का निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया।निरीक्षण के क्रम में एसपी ने गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट, इश्तिहार व कुर्की जाब्ती पंजियों का अवलोकन किया एवं अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का  निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने बगेनगोला थाना के प्रतिवेदित कांडो के अनुसंधान की समीक्षा की। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्याे को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। राज्य से बाहर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने, लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं पर निगरानी रखने आदि का निर्देश दिया। वही एसपी ने पुलिस गश्त तेज करने व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश भी दिया है।