स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के थीम पर आयोजित हो रहा है स्वच्छता पखवाड़ा - डीएम

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अवसर पर 17 सितम्बर को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभाकक्ष में दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के थीम पर आयोजित हो रहा है स्वच्छता पखवाड़ा - डीएम

महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करने के लिए आयोजित होता है स्वच्छता पखवाड़ा, लोगों का जागरूक करना है मकसद 

केटी न्यूज/बक्सर

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अवसर पर 17 सितम्बर को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभाकक्ष में दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रकट करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है तथा इसका आयोजन दिनांक 17 सितम्बर  से दिनांक दो अक्टूबर तक किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी से जन-जागरूकता, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, स्वच्छता लक्षित इकाईयों को चिहिन्त कर स्वच्छ बनाने, सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

जीविका के समुदाय आधारित संगठनों में जीविका आधारित स्वच्छता संवाद का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्वच्छता श्रमदान, हस्ताक्षर अभियान, जीविका दीदियों एवं स्थानीय स्वच्छता चैंपियन द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यों का अनुभव साझा करना, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ का आयोजन इत्यादि कार्यक्रम किया जायेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया तथा उन्हें अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्देश डीएम ने दिया। डीएम ने कहा कि स्वच्छता के व्यापक लक्ष्यों को तभी प्राप्त किया जा सकता है जब लोग खुद जागरूक हो इस अभियान से जुड़े।

सभी प्रखंडों के एक-एक लाभुकों को मिली प्रतीकात्मक चाबी व वर्क आर्डर

इस मौके पर डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चयनि 11 लाभुकों को प्रतीकात्मक चाबी दिया गया। जिन लाभुकों को पीएम आवास योजना के तहत प्रतीकात्मक चाबी दी गई उनमें बक्सर प्रखंड के दलसागर पंचायत की धर्मावती देवी, चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत की सावित्री देवी, इटाढ़ी प्रखंड के उनवांस पंचायत की बिन्दु देवी, राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत के धनजी चौधरी, डुमरांव प्रखंड के छतनवार पंचायत की लालती देवी, ब्रह्मपुर प्रखंड के योगियां पंचायत की चिंता देवी, नावानगर प्रखंड के बरांव पंचायत के मो. युनूस, सिमरी प्रखंड के गंगौली पंचायत की लीलावती देवी, चौगाई प्रखंड के चौगाई पंचायत की पूजा देवी, केसठ प्रखंड के केसठ पंचायत की मानसा कुमारी एवं चक्की प्रखंड के अरक पंचायत के कमलेश चौधरी शामिल है।

जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन लाभुकों को स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी ने दिया है, उनमें बक्सर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के जनार्दन राजभर, चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत की चांद मुनी देवी, इटाढ़ी प्रखंड के उनवांस पंचायत के उपेन्द्र चौहान, राजपुर प्रखंड के बन्नी पंचायत के चन्दन कुमार, डुमरांव प्रखंड के छतनवार पंचायत की लक्ष्मी देवी, ब्रह्मपुर प्रखंड के योगियां पंचायत की धनवती देवी, नावानगर प्रखंड के सिकरौल पंचायत की मीना देवी, सिमरी प्रखंड के गंगौली पंचायत की रेनू देवी, चौगाई प्रखंड के मुरार पंचायत की मीना देवी, केसठ प्रखंड के केसठ पंचायत की पूनम देवी एवं चक्की प्रखंड के अरक पंचायत के कन्हैया यादव शामिल है।