नयें साल में जिले में कई परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
नए वर्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की चल रही बड़ी योजनाओं के पूर्ण होने की उम्मीद है। जहा एक तरफ शाहाबाद जिले की बड़ी परियोजना बक्सर विद्युत संयंत्र परियोजना का निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में है तो वही, सिमरी के केशोपुर में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, तो नावानगर में कोको-कोला का प्लांट शामिल है। तो वही, दूसरी तरफ रेल विभाग द्वारा घोषित की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रघुनाथपुर, डुमराव व चौसा स्टेशन को पुनर्विकास योजना का इस वर्ष पूर्ण होने की उम्मीद है।
- डुमरांव, चौसा व रघुनाथपुर में पूरा होगा अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का निर्माण कार्य
- सिमरी के केशोपुर में जलशोध संयत्र व चौसा में 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट का कार्य भी होगा पूर्ण
- नावानगर के एथेनाल व कोका कोला प्लांट की योजना भी होगी पूरी
केटी न्यूज/बक्सर
नए वर्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की चल रही बड़ी योजनाओं के पूर्ण होने की उम्मीद है। जहा एक तरफ शाहाबाद जिले की बड़ी परियोजना बक्सर विद्युत संयंत्र परियोजना का निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में है तो वही, सिमरी के केशोपुर में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, तो नावानगर में कोको-कोला का प्लांट शामिल है। तो वही, दूसरी तरफ रेल विभाग द्वारा घोषित की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रघुनाथपुर, डुमराव व चौसा स्टेशन को पुनर्विकास योजना का इस वर्ष पूर्ण होने की उम्मीद है।
डुमरांव, रघुनाथपुर व चौसा स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना से हो रहा काया कल्प
लगभग डेढ़ वर्ष पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले फेज के तहत डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़ने की शुरुआत की गई। छह माह बाद दूसरे फेज में चौसा स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ा गया। जिसका विकास कार्य गति-शक्ति के माध्यम से प्रारम्भ है। हालांकि, योजना के तहत अभी हाल के दिनों में कार्यों में तेजी लाई गई है। जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है इस नए वर्ष में तीनों स्टेशनों का अलग लुक होगा। बता दे कि इस योजना के माध्यम से जहा स्टेशनों के भवनों को मॉडल स्टेशन बनाया जाना है।
स्टेशन की अलग लुक की भवन, अत्याधुनिक यात्री सुविधा, पेयजल आदि कई तकनीकी संसाधन से लैस की जानी है। वही बक्सर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की घोषणा है तथा डीडीयू-पटना रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने की योजना है। हलाकि, बक्सर स्टेशन व तीसरी रेल लाइन बिछाने की योजना पर अभी आयाम नहीं दिया गया है। डुमरांव में इस योजना के तहत तीसरे प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। इस स्टेशन पर 38 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके नये साल में पूरा होने की पूरी संभावना है।
सिमरी के केशोपुर में बन रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
सिमरी में गंगा के तटीय क्षेत्रों में असैर्निक जल से निजात दिलाने हेतु केशोपुर में बनाये गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इस वर्ष पूरी तरह संचालित होने की उम्मीद है। हालांकि, इस प्लांट से आज भी पानी आपूर्ति शुरू है मगर, अभी तक जिस हिसाब से पेयजल आपूर्ति की जानी है वह अभी भी बाकी है। मगर इस नए वर्ष में इसको पूरी तरह आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। बता दे कि असैर्निक से छुटकारा दिलाने हेतु वर्ष 2009 में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। जिससे जहा सिमरी प्रखंड व सदर प्रखंड के पांच पंचायतों में शुद्ध जल आपूर्ति की जानी है। मगर, अभी भी पूरी तरह इसका संचालन नही हो पाया है। बताया जाता है की इसी माह में जिले में प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री का जिले में कार्यक्रम आयोजित की जानी है। जिसमें सबसे ज्यादा इसी प्रखंड में मुख्यमंत्री के आगमन की चर्चा है। जहा मुख्यमंत्री इस परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। जिसको लेकर जोर-शोर से छूटे कार्याे को पूरा किया जा रहा है।
नावानगर में बन रहा कोका कोला व एथेनाल प्लांट
वही, नावानगर में भी एथेनाल प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि कोका कोला प्लांट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। जल्दी ही दोनों योजनाएं पूरी हो जाएगी। नये साल में जिले में विकास की कई बड़ी परियोजनाओं के पूरी होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा लोगों की सुविधाएं भी मिलेगी। जिससे वर्ष 2025 से लोगों को काफी उम्मीदें है।