चौसा व पवनी पैक्स चुनाव का नामांकन संपन्न, चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी
चौसा नगर पंचायत व पवनी पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अंतिम दिन दोनों पैक्स में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

- चौसा पैक्स में अध्यक्ष के लिए दो व सदस्य पद पर 19, पवनी पैक्स में अध्यक्ष पद पर पांच व सदस्य पद के लिए 15 ने किया है नामांकन, नौ अपै्रल को होगा मतदान व मतगणना
केटी न्यूज/चौसा
चौसा नगर पंचायत व पवनी पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अंतिम दिन दोनों पैक्स में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
नामांकन के अंतिम दिन पवनी पैक्स से अध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन रूपा कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया गया। जबकि सदस्य पद पर नौ अभ्यर्थियों वही, चौसा में केवल सदस्य पद पर 15 ने नामांकन किया गया। इस तरह चौसा नगर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि सदस्य पद के लिए कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। वहीं, पवनी पैक्स में अध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जबकि सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
इस दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अब 28 व 29 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि, दो को नाम वापसी और निर्धारित तिथियों के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
गौरतलब है कि पैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन किया। अब दोनो पैक्सों में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।