अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त में नामांकन करेंगे एनडीए व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी, विधि व्यवस्था को ले प्रशासन एलर्ट
- मुंडन संस्कार व नाथ बाबा मंदिर में आयोजित यज्ञ, परशुराम जयंति को लेकर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
- एनडीए
- प्रशासन ने जारी किए रूट चार्ट के लिए गाइड लाइन, 11 से 3 शहर में नहीं चलेंगे चार पहिया वाहन
केटी न्यूज/बक्सर
अगर आप शुक्रवार को चार पहिया वाहन से दोपहर में जिला मुख्यालय आना चाहते है तो यह संदेश पढ़ ले अन्यथा आप को परेशानी झेलनी पड़ेगी। या तो आपकी समय व्यर्थ हो जाएगा या जिस कार्य के उद्देश्य से चले है वह अन्य संसाधनों से मुकाम तक पहुचना पड़ेगा। क्योंकि कल जिला मुख्यालय में भीड़ बढ़ने से विधि-व्यवस्था बनाने हेतु प्रशासन द्वारा चार पहिया वाहनों के लिए जिले में प्रवेश करने से पहले नो-इंट्री लगाई जाएगी।
बता दे कि 10 मई को अक्षय तृतिया व मुंडन संस्कार को लेकर सुबह से गंगा में स्नान होगा वही, शुक्रवार को परशुराम जयंती भी है। वही, नाथ बाबा घाट पर आयोजित यज्ञ व स्नान है साथ ही, लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन भी चल रहा है। जिसमें पहले से ही दो मुख्यतः पार्टी महागठबंधन के राजद उम्मीदवार व एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किये जाने की घोषणा की गई है।
जहां महागठबंधन के मुख्य नेता के भी आने की घोषणा है। ऐसे में जहा मुंडन संस्कार व अक्षय तृतिया की गंगा स्नान को भारी भीड़ होगी। वही राजद के कार्यक्रम किला मैदान व भाजपा का कार्यक्रम आईटीआई मैदान में किये जाने से शहर में और भीड़ बढ़ जाएगी। जिसके विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक शहर में हर प्रकार के चार पहिया वाहन के प्रवेश पर नो-इंट्री लगा दी गई है।
इसके लिए अनुमंडल कार्यालय से पत्र जारी किया गया। जिसमे बताया गया है कि मठिया मोड़ से किला मैदान, ज्योति चौक व अम्बेडकर चौक तक किसी प्रकार की चार पहिया, मालवाहक वाहन व यात्री बस की आवाजाही बन्द रहेगी। राजनीतिक पार्टियों की वाहनें आईटीआई मैदान, किला मैदान व सड़क किनारे पार्क की जाएगी।
जबकि, अम्बेडकर चौक से समाहरणालय तक प्रशासनिक वाहनों को छोड़ अन्य कोई वाहन नही चलेंगे। वही पर्व पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को गोलम्बर, मठिया मोड़ व इटाढ़ी गुमटी से ई-रिक्सा या पैदल सफर कर गंगा घाट तक जाना पड़ेगा।