चार फरवरी को होगा कुशलपुर पैक्स का चुनाव व मतगणना, जारी हुई अधिसूचना

प्रखंड के कुशलपुर पैक्स का चुनाव 4 फरवरी को कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वही, मतगणना भी उसी दिन चुनाव के बाद संपन्न होगा। निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।

चार फरवरी को होगा कुशलपुर पैक्स का चुनाव व मतगणना, जारी हुई अधिसूचना

- पूर्व में राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव को कर दिया था स्थगित, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने दी जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रखंड के कुशलपुर पैक्स का चुनाव 4 फरवरी को कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वही, मतगणना भी उसी दिन चुनाव के बाद संपन्न होगा। निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। 

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि 17 जनवरी को इसका सूचना प्रकाशन करना है। वही, 22 एवं 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में नामांकन कर चुके है, उन्हें दुबारा नामांकन करने की जरूरत नहीं है, नये अभ्यर्थी नामांकन फार्म जमा करेंगे। 

बीडीओ ने बताया कि 24 एवं 25 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी जबकि 28 फरवरी को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

स्कूटनी व नाम वापसी के बाद यदि चुनावी मैदान में एक से अधिक अभ्यर्थी बचेंगे तो 4 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा। इसके ठीक बाद उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी। 

बीडीओ ने बताया कि पूर्व में राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कुशलपुर पैक्स के चुनाव को स्थगित कर दिया था। वही, उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि कुशलपुर पैक्स चुनाव में मतदाताओं को जागरूकरे करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कुशलपुर पैक्स के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही पैक्स चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है।