आज 14 उम्मीदवारों में से अपना सांसद चुनने की बारी
केटी न्यूज/डुमरांव
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में शनिवार को जिले के मतदाता वोट डालेंगे। बक्सर, संसदीय क्षेत्र से इस बार कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एनडीए समर्थित बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी, राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह, बसपा से अनिल कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजू सिंह, जागरूक जनता पार्टी से हेमलता तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, पूर्व मंत्री ददन पहलवान, अखिलेश कुमार पांडेय, निरंजन राय, भगवान सिंह यादव, राम स्वरूप चौहान, सुधाकर मिश्रा, सुनील कुमार दुबे शामिल है।
लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्धारित समय पर मतदानकर्मी और सुरक्षा बल बूथों पर पहुंच गए हैं। लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।
शुक्रवार को मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम व मतदान सामग्री को लेकर बूथ की ओर रवाना हो रहे थे। बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 6 हजार 224 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 16 हजार 923 है। इसके अलावा 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिनके लिए 1941 मतदान केंद्र बनाया गया है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है परंतु उसके पास किसी वजह से मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नही है तो भी वह 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे।
* मतदान के लिए अन्य 12 दस्तावेज मान्य:
मतदान के लिए निर्वाचन शाखा ने 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेज की मान्यता दी है। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पास्टपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज (केंद्र व राज्य सरकार), लोक उपक्रम, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,
श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक व एमएलसी को जारी किए गये आधिकारिक पहचान पत्र व भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।