हीटवेव में बिजली कटौती ने उड़ाई नींद, शोपीस बनकर रह गए हैं कूलर और एसी
केटी न्यूज/डुमरांव
भीषण गर्मी में शहरवासी बिजली संकट को लेकर हर दिन परेशान रह रहे है। दिन हो या रात हर वक्त ट्रिपिंग हो रही है। लो वोल्टेज और बिजली ट्रिप की समस्या ने उपभोक्ताओं काे परेशान कर रखा है। बिजली की आवाजाही से लोगों की समस्या बढ़ गई है। लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए कूलर और एसी की व्यवस्था की है, लेकिन ये सभी केवल शोपीस बनकर रह गये हैं।
गुरुवार की रात शहर में तीन घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। बिजली आयी भी तो रुक-रुक कर कटती रही। बिजली गुल होने के कारण उपभोक्ताओं को पेयजल संकट समेत गर्मी में परेशान होना पड़ा। हालांकि बिजली विभाग के एईई ने बताया कि राज हाईस्कूल के पास बिजली पोल पर आयी गड़बड़ी को लेकर विभाग काम करा रहा है। इसी वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित होने की बात कही। हीटवेव बढ़ने के साथ बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है।
कहीं तार टूट रहे हैं, तो कहीं पर जंफर उड़ रहे हैं। बिजली आने-जाने का कोई पता नहीं है। दिनभर ट्रिपिंग होती रहती है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी ओर बिजली संकट ने चैन छीन लिया है। जिसके चलते गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी।
गर्मी का प्रभाव बिजली ट्रांसफार्मर पर पड़ने लगा है असर
जमीन की नमी जाने से ट्रांसफार्मर को नहीं मिल रही प्रचूर मात्रा में अर्थिंग
भरपूर अर्थिंग नहीं मिलने से हाई.लो वोल्टेज की परेशानी
केटी न्यूजए
प्रचंड गर्मी की चपेट में मनुष्य से लेकर जीव.जंतु तक परेशान हैं ही अब मशीनरी चिजों पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगा है। जमीन की नमी समाप्त हो चुका है। ऐसे में बिजली की अर्थिंग व्यवस्था चरमरा कर रह गयी है। नगर में लगे ट्रांसफार्मर को अर्थिंग नहीं मिलने से वोल्टेज आपूर्ति होने में परेशानी हो रही है। उक्त बातें विद्युत कंपनी के जेई मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार तेज धूप रहने के कारण जमीन की नमी गायब हो गई है। अर्थिंग नमी से ही मिलती है
नगर में लगे ट्रांसफार्मर को भरपूर मात्रा में अर्थिंग नहीं मिल रहा है। ऐसे में लो.हाई वोल्टेज की आपूर्ति ट्रांसफार्मर से हो रही है। उन्होंने बताया की इसके लिए काम किया जा रहा है। शहर के खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है और अर्थिंग के लिए गहराई तक तार को ले जाया जा रहा है। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी ट्रांसफार्मर को अर्थिंग नहीं मिलने से वोल्टेज की परेशानी आयी हो। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि गर्मी से मशीनरी चिज भी प्रभावित होने लगा है।