बिजली की चपेट में आने से एक घायल एक की मौत
केटी न्यूज/केसठ
बिजली विभाग की लापरवाही से एक वृद्ध और और एक किशोर की मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है।प्रखंड के केसठ गांव स्थित दक्षिण डेरा के पश्चिम बधार में शुक्रवार को एक किशोर अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया।परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार केसठ गांव स्थित दक्षिण डेरा निवासी शिरंग सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मनु कुमार आम के पेड़ पर चढ़कर आम में तोड़ रहा था।इसी दौरान अचानक ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की करंट के चपेट में आ गया। जिसके स्पर्श होते ही शरीर में करंट प्रवाहित होने लगी।वह करंट की चपेट में आकर चिल्लाने और छटपटाने लगा। पेड़ पर ही
लुढ़क गया। उसके आवाज सुनकर नीचे बैठे किशोर के बाबा राम कृपाल यादव पेड़ पर चढ़कर युवक के बचाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गए। जिसे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। तब तक किशोर मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों एवं परिजनों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही वृद्ध की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नावानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।
वही युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां प्रेमी देवी का रो रोकर बुरा हाल है।मां रह रह कर बेहोश हो जा रही थी, जिसे आसपास के महिलाओं ने ढांढ़स बढ़ाकर संभाल रही थी।उधर किशोर के भाई और बहन भी चित्कार मार कर रो रहे थे।जिसे सबकी आंखें नम हो जाती थी।नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है।
घटना की जांच की जा रही है।वही डुमरांव विधायक अजीत कुमार, मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन भी दिया।
तार हटाने को ले ग्रामीण ने की थी मांग
ग्रामीणों से बताया की आम के पेड़ से बार बार 11 हजार की बिजली का तार संपर्क में आता है और पेड़ में बिजली प्रवाहित होने लगती है।जिससे कई बार लोग घायल होने से बचे है।ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई है लेकिन उनके द्वारा कोई सुध नहीं लिए गया।जिसके कारण आज एक हुनहार किशोर की मौत का कारण बन गया।
विधायक ने लगाया बिजली जेई को फटकार
सूचना मिलते ही पहुंचे डुमरांव विधायक अजीत कुमार ने बिजली जेई को लापरवाही को ले फटकार लगाया।उन्होंने जल्द से जल्द तार को हटाने को ले निर्देश दिया।वही पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने मुवावजा के लिए कहा।