रघुनाथपुर ट्रेन हादसा: एक ही झटके में उजड़ गया मां और जुड़वा बेटी में एक की मौत, दुसरे को मोबाईल में तस्वीर दिखा सांत्वना दे रहा पिता............
केटी न्यूज/बक्सर
बुधवार की शाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ नगरी ब्रह्मपुर के रघुनाथपुर में भयंकर रेल दुघर्टना हुई। जिसमें 63 लोग घायल हुए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। उसी में एक पुरा हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। पीडित दीपक भंडारी ने बताया कि बुधवार की सुबह 7ः40 बजे 12506 आनंद बिहार से कमख्या जाने वाली ट्रेन में सफर की शुरूआत की। उन्हें जलपाईगुड़ी जाना था। परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें बताया कि ट्रेन चलने के पहले दो जुड़वा बेटी व पत्नी के साथ सेल्फी ली। सफर की शुरूआत की परन्तु अब उस तस्वीर में 2 लोग ही बचे हैं। इतना कहते ही दीपक फफक कर रो पड़ते है। यात्रा के दौरान दीपक भंडारी (39) अपनी पत्नी ऊषा भंडारी (33), जुड़वा बच्चियां आकृति (8) और अदिति (8) के साथ जा रहे थे। जब हादसा हुआ उस वक्त वो पत्नी व दोनों बेटियों के साथ खेल रहे थे। उसी वक्त यह हादसा हुआ। बोगी पलटते ही आकृति व उषा खिड़की का सीसी तोड़ बाहर गिर गई। जिसमें उनकी मौत मौके पर ही हो गई। वहीं घायल आदिति व दीपक का ईलाज चल रहा है। बेटी बार-बार मां और अपने बहन के बाहर में पूछ रही तो पिता उसे मोबाईल में फोटों दिखा सांत्वना दे रहे है। वह जिसके बाद वह अपने पिता से लिपट कर रोने लग रही है। दीपक भंडारी बताते हैं कि वह दिल्ली बार में नौकरी करते हैं वहां से छुट्टियों में अपने गांव जलपाईगुडी जा रहे थे। दिल्ली स्टेशन पर पत्नी बच्ची साथ सेल्फी ली उसके बाद सफर शुरू हुआ। देर रात हमलोग सोने ही जा रहे थे की ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन का बैलेंस बिगड़ा और पलटी मार दी। लेकिन, उन्हे क्या मालूम था कि उनका यह सफर अधूरा ही रह जायेगा।