अनियंत्रित क्रेटा कार ने खड़ी कंटेनर में टकराई कार सवार एक युवक की मौत, चार जख्मी
आरा-मोहनिया हाईवे पर कडसर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित क्रेता कार ने सड़क किनारे खडी कंटेनर में पीछे से टकरा गई। जिससे कार सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मृतक के माता पिता समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक पूर्णिया जिला के बनमखी निवासी बासुकी नंदन शर्मा बताया जाता है। वही जख्मियों में मृतक के मां-पिता के अलावा उसके मित्र बब्लू व मिथिलेश राजभर को स्थानीय लोगों ने पुलिस के मदद से इलाज के लिए पटना भेजा।
मृतक अपने माता पिता व मित्रों के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहा था।
घने कोहरे के कारण खड़ी कंटेनर में पीछे से कार ने मारी थी टक्कर, कार शत प्रतिशत क्षतिग्रस्त
केटी न्यूज़। नावानगर
आरा-मोहनिया हाईवे पर कडसर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित क्रेता कार ने सड़क किनारे खडी कंटेनर में पीछे से टकरा गई। जिससे कार सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मृतक के माता पिता समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक पूर्णिया जिला के बनमखी निवासी बासुकी नंदन शर्मा बताया जाता है। वही जख्मियों में मृतक के मां-पिता के अलावा उसके मित्र बब्लू व मिथिलेश राजभर को स्थानीय लोगों ने पुलिस के मदद से इलाज के लिए पटना भेजा। घटना मंगलवार देर रात की है।
इधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक अपने माता पिता व मित्रों के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहा था। इधर देर शाम 8 बजे के बाद धने कोहरे से सड़क एवं वाहन कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। जिसके कारण कंटेनर चालक कडसर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ा कर सुबह होने का इंतजार करने लगा। इसी दौरान क्रेता कार ने पीछे से टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार सभी उसके अंदर दब गए थे। इधर घटना के बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए बचाव में जुट गए। पुलिस व ग्रामीणों के मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद सभी को एहसास हो गया कि बासुकी नंदन शर्मा की मृत्यु हो गई है। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जिनकी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार एवं कंटेनर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। सभी जख्मी को नावानगर सीएचसी में इलाज के बाद पटना बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है।