सीमा विवाद में 24 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा शव, बाद में मुफस्सिल पुलिस ने हटाया

एक बार फिर पुलिस की मानवीयता की साख पर बट्टा लग गया। जहा पुलिस ने मानवता को दरकिनार करते हुए शव को 24 घण्टे ट्रैक के बगल में छोड़े रखा।

सीमा विवाद में 24 घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा शव, बाद में मुफस्सिल पुलिस ने हटाया

केटी न्यूज/चौसा

एक बार फिर पुलिस की मानवीयता की साख पर बट्टा लग गया। जहा पुलिस ने मानवता को दरकिनार करते हुए शव को 24 घण्टे ट्रैक के बगल में छोड़े रखा। देर शाम उस शव को मुफस्सिल पुलिस ने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि, उसकी पहचान नही हो पाई है। इससे पहले रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकार को लेकर अपना-अपना पल्ला झाड़ रही थी। मुफस्सिल पुलिस का कहना है कि उन्हें शुक्रवार की शाम टैªक पर शव होने की सूचना मिली, इसके बाद रेल प्रशासन से पूछताछ के एक दो घंटे बाद शव को हटवा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार की देर शाम चौसा स्टेशन के पश्चिमी गुमटी व कर्मनाशा के बीच नवनिर्मित रेल कॉरिडोर के समीप पोल संख्या 674/13 के पास एक अज्ञात 60 वर्षीय वृद्ध का शव देखा गया। इसकी सूचना ट्रैक में कार्य करने वाले ट्रैकमैन द्वारा शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस को दी गई। इसकी जानकारी के बाद शव पड़ा रहा। इधर, जीआरपी से पूछने पर बताया जाता है उक्त शव मेरे क्षेत्राधिकार के बाहर होने के चलते शव उठाने नही गए तथा इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दे दी गई थी। 

जबकि, मुफस्सिल पुलिस ने बताया उक्त शव रेलवे ट्रैक के पास है फिर भी जीआरपी द्वारा परेशान किया जाता है। अंततः मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा ट्रैक के पास पड़े शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उसने बताया कि वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। वृद्ध ब्लू चेक में लूंगी पहने हुआ है। पैर में प्लास्टिक का काले रंग चप्पल है। जिसकी उम्र 60 के आसपास है। बताया जाता है उक्त वृद्ध की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।