करंट की चपेट में आने से मुखिया के देवर की मौत, पसरा मातम

करंट की चपेट में आने से मुखिया के देवर की मौत, पसरा मातम

- मणियां पंचायत के मुखिया के देवर थे मृतक, खेत की सिंचाईं के दौरान हुआ हादसे का शिकार

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा ओपी के मणियां गांव के बधार में बिजली की करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान उक्त गांव के 55 वर्षीय रंगलाल सिंह के रूप में हुई है। जो मणियां पंचायत के मुखिया के देवर है। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है

। ग्रामीणों ने अनुसार कि मृतक अपनी मोटर पंप से खेत में लगी पशु चारा की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली तार की चपेट में आ गया। इधर खेत के नजदीक एक घर की छत से एक महिला ने किसान को करंट से तड़पता देख शोर मचाने लगी। शोर सुनकर जब तक ग्रामीण उक्त स्थान पहुंचते, तब तक किसान का तड़पना स्थिल हो गई थी।

ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद कर आनन फानन में निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरा पंचायत गमगीन हो गया है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है।