रघुनाथपुर : भगिनी की शादी में जा रही मामी दो बच्चों संग ट्रेन की चपेट में आई , तीनों की हुई दर्दनाक मौत

रघुनाथपुर : भगिनी की शादी में जा रही मामी दो बच्चों संग ट्रेन की चपेट में आई , तीनों की हुई दर्दनाक मौत

- रविवार की दोपहर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रासिंग के पास हुआ हादसा

- ननद की लड़की की शादी में बच्चों के संग जा रही थी मृतका 

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर 

रविवार को दानापुर डीडीयू रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादासा हुआ। ननद के बेटी की शादी समारोह में अपने सुसर व बेटा बेटी के साथ शामिल होने आई महिला  ट्रेन से उतर ट्रैक पार करने के दौरान बच्चों संग ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। माजारा उसके ससुर के आंखों के सामने हुआ।

एक साथ बहू, नाती व नतिनी को ट्रेन से कटते देख उसके ससुर बदहवास हो गए थे। घटना दोपरह 12.30 बजे अप मेन लाईन पर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर गेट संख्या 59/18 की है। मृतकों में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के लडुआ गांव निवासी संजू दास की 22 वर्षीय पत्नी कविता देवी, 3 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी व दो वर्षीय विक्रांत कुमार शामिल है।

इनके साथ कविता के ससुर शिवचंद दास भी थे। मिली जानकारी के अनुसार शिवचंद की बेटी की शादी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के किस्सागढ़ गांव में हुई थी। शिवचंद के नतिनी की शादी हो रही है। इसी समारोह में शामिल होने के लिए सभी समस्तीपुर से ब्रह्मपुर आ रहे थे। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी बंद फाटक को पार करने लगे।

इसी दौरान ट्रेन खुल गई तथा कविता तथा उसके दोनों बच्चें चपेट में आ गए। इसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी ने शव को कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

वही इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। किस्सागढ़ में भी शिवचंद के बेटी के घर शादी की खुशिया मातम में बदल गई है। घर से मांगलिक गीतों की जगह क्रंदन चित्कार सुनाई पड़ रही थी। जिससे माहौल गमगीन हो गया था।