जिलाधिकारी साहिला ने जनता दरबार में पहुंचे समस्या लेकर 57 फरियादी , त्वरित कार्रवाई का निर्देश

समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी साहिला द्वारा आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनता दरबार में कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य प्रशासनिक समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

जिलाधिकारी साहिला ने जनता दरबार में पहुंचे समस्या लेकर 57 फरियादी , त्वरित कार्रवाई का निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी साहिला द्वारा आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनता दरबार में कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामले, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य प्रशासनिक समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी आवेदकों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता दरबार के दौरान कई मामलों में जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए, जबकि कुछ जटिल मामलों में जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आवेदनों का समाधान संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित किया जाए तथा आवेदक को इसकी सूचना भी दी जाए।

जिलाधिकारी साहिला ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों को जिला स्तर पर अपनी समस्याएं रखने का सीधा मंच उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी।जनता दरबार में मौजूद फरियादियों ने जिलाधिकारी द्वारा उनकी बातों को गंभीरता से सुनने और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।