बीपीएससी परीक्षा में चाक चौबंद रहेगी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था,दुर्गा पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति लेना होगा अनिवार्य

बीपीएससी परीक्षा में चाक चौबंद रहेगी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था,दुर्गा पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति लेना होगा अनिवार्य
समीक्षा बैठक करते डीएम-एसपी

- डीएम एसपी ने किया समीक्षा बैठक

केटी न्यूज। बक्सर                

  रविवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से विधि व्यवस्था, दुर्गा पूजा समितियों के अनुज्ञप्ति एवं बीपीएससी परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। बक्सर जिला अंतर्गत जिन परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जानी है वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के साथ बैठक कर बीपीएससी परीक्षा के संबंध में सभी तैयारियों की समीक्षा कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव को सभी परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ विधि व्यवस्था के संबंध में समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु रूट मैप बनाने का निर्देश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक, मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र पर लगे हुए अन्य व्यक्तियों को आई कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री यथा मोबाइल एवं अन्य को ले जाना परीक्षा केंद्रों पर पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। 

दुर्गा पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति लेना होगा अनिवार्य 

 बक्सर एवं डुमराव के एसडीओ और एसडीपीओ को रूट लाइन का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराव, सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं सभी अंचलाधिकारी को निरंतर गस्ती करने एवं चेक पोस्टों पर जांच करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को विद्युत तारों की स्थिति को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को साफ सफाई, लाइटिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।