पहले दिन चालीस हथियारों के लाइसेंस का हुआ सत्यापन केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )
नगर परिषद चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर डुमरांव थाने में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। पहले दिन कुल चालीस हथियारों के लाइसेंस को मजिस्ट्रेट सह बीडीओ संतोष कुमार ने सत्यापित किया। मंगलवार बुधवार को भी हथियारों का सत्यापन होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि निर्धारित तिथि तक जो अपने लाइसेंस का सत्यापन नहीं करवाएंगे उनके हथियार को जप्त कर लाइसेंस रद्द करने के लिए डीएम को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व लाइसेंसों का सत्यापन जरूरी होता है। लाइसेंस सत्यापन के कारण स्थानीय थाने में पूरे दिन लाइसेंस धारियों की भीड़ लगी रही। लोग अपने-अपने लाइसेंस का सत्यापन कराने कई जगहों से आए थे। अपने लाइसेंस का सत्यापन कराने आए अधिवक्ता विंध्याचल राय ने कहा कि प्रशासन के निर्देश का पालन करना जरूरी है। लाइसेंसों के सत्यापन के दौरान बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम भी मौजूद थे।