मानवता शर्मशार: सफर के दौरान हुई यात्री की मौत, सड़क किनारे शव रख भाग खड़ा हुआ बस चालक

मानवता शर्मशार: सफर के दौरान हुई यात्री की मौत, सड़क किनारे शव रख भाग खड़ा हुआ बस चालक

- चौसा मोहनिया हाईवे की है घटना

केटी न्यूज। चौसा ( बक्सर ) 

सोमवार की दोपहर चौसा मोहनिया हाईवे पर यात्री बस में सफर के दौरान एक अधेड़ यात्री की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद बस चालक और खलासी काफी डर गए तथा मानवता की चिंता छोड़ शव को चौसा पीएससी के पास सड़क किनारे छोड़ भाग खड़े हुए। बस में सफर कर रहे यात्रियों ने भी इसका विरोध नहीं किया। आसपास के लोगों द्वारा जैसे तैसे उसकी पहचान कर उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई। घर वाले भी पहले उक्त बस की पड़ताल करना चाहे लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि किस बस में ये बैठकर सफर कर रहे थे। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस अपने घर लौट गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के 50 वर्षीय खोभरी शर्मा है। परिजनों की मानें तो वे मोहनिया से बक्सर आने के लिए बस में सवार हुए थे। इसी दौरान बनारपुर गांव के पास बस में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वे बस में गिर छटपटाने लगे तथा देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही बस चालक चौसा पीएचसी के पास बस रोक उन्हें अस्पताल के गेट पर रखवा भाग निकला। माना जा रहा है कि पुलिसिया पचड़े से बचने के लिए ही उसने ऐसा किया होगा। लेकिन यात्री की मौत के बाद उसने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही उसके परिजनों को खोजने का प्रयास किया। बस चालक की संवेदनहीनता की चर्चा भी आसपास में पूरे दिन होते रही।