वाहन जांच के दौरान पुलिस स्कार्पियो से मिला पचास लाख कैश, जांच में जुटा आयकर विभाग
स्थानीय रामदास राय के थाना अंतर्गत गंगौली बांध के समीप से पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक स्कार्पियो से पचास लाख रुपए कैश बरामद हुआ है।

- शुक्रवार की रात रामदास राय के डेरा ओपी पुलिस को मिली सफलता, वाहन में सवार थे तीन लोग, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
केटी न्यूज/सिमरी
स्थानीय रामदास राय के थाना अंतर्गत गंगौली बांध के समीप से पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक स्कार्पियो से पचास लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त कैश को जब्त कर लिया है। हालांकि, वाहन में मौजूद तीन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम रामदास राय के थाना पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी वक्त उत्तरप्रदेश की सीमा से एक लग्जरी वाहन आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो कार में नोटो का बंडल मिला। जिसे देखकर पुलिस हैरान हो
गई, उस वक्त कार मे तीन लोग सवार थे। वाहन सवार से जब पुलिस ने रूपये के संबंध में जानकारी मांगी तथा वैध कागजात की मांग की तो वाहन सवार वैध कागजात नहीं दिखा सकें। पुलिस द्वारा नोटो की बंडल का गिनती की गई तो कुल रकम पचास लाख थी। पुलिस ने तत्काल कैश को जब्त कर लिया। पुलिस को आशंका थी कि कही यह कैश हवाला का तो नहीं है।
जिस कारण पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों के अलावे आयकर विभाग को दी। सूचना मिलते ही रात में ही डुमरांव डीएसपी रामदास राय के डेरा थाना पहुंचे तथा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की। हालांकि, पूछातछ के बाद उन्हें रूपयों के संबंध में जानकारी देने की बात कह छोड़ दिया गया।
डीएसपी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त रूपये को सिल कर दिया गया। वाहन सवार से वैध कागजात की मांग की गई है। जब्त रूपये की जानकारी आयकर विभाग पटना को दे दी गई है। आयकर विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, वाहन से 50 लाख रूपए कैश मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। जबकि लोग पुलिस की इमानदारी व तत्परता की सराहना भी कर रहे थे। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस इसी तरह से मुश्तैद रहे तो अपराध, तस्करी व हवाला कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लग सकता है। लोगों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की है।
वहीं, डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच आयकर विभाग कर रही हैं। जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई होगी। यदि बरामद कैश हवाला का निकला तो इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।