बक्सर में गन प्वाइंट पर व्यवसायी पिता-पुत्र से 25 लाख के आभूषण की लूट
- मनोहरपुर गांव के समीप डाकबंगला हाता के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- कुछ भी बताने से इंकार कर रही है पुलिस
केटी न्यूज/राजपुर
जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सरेशाम हुई इस घटना से जहा व्यवसायियों में दहशत मच गया है वही पुलिस इसे स्वीकारने से भी इंकार कर रही है। घटना गुरूवार की शाम साढ़े पांच बजे मनोहरपुर तियरा मार्ग पर डाकबंगला हाता के पास की है। पीड़ित व्यवसायी पिता पुत्र ने बताया कि उनसे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गन प्वाइंट पर इस घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के प्रेमशंकर सेठ अपने पुत्र पिंटू सेठ के साथ मिल तियरा बाजार में आभूषण दुकान का संचालन करते है। गुरूवार की शाम वे अपनी दुकान बंद कर वापस गांव लौट रहे थे।
इस दौरान तियरा धनसोई मार्ग से निकलने वाले मनोहरपुर मार्ग में डाकबंगला हाता के पास पहले से घात लगाए बैठे दो की संख्या में बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने गन प्वाइंट पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान एक अन्य बाइक पर दो अपराधी पीछे से रेंकी करते हुए भी आ रहे थे। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनके बैग में 20 से 25 लाख रूपए मूल्य का सोने का आभूषण था। लूटेरों ने जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है। उससे ऐसा लगता है कि पहले से उक्त व्यवसायी पिता पुत्र की रेकी किए होंगे। व्यवसायी की मानें तो लूट को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार कुल चार लूटेेरे हथियार लहराते हुए भाग निकले। सरेशाम हुई इस वारदात के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे है। इस संबंध में राजपुर पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो थानाध्यक्ष ने मोबाईल रिसीव नहीं किया जबकि बक्सर सदर एसडीपीओ गोरख राम ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।