बक्सर में 94.69 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार उत्तर प्रदेश की ओर से बक्सर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में शराब रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बक्सर के नेतृत्व में नगर थाना की टीम ने बक्सर गोलम्बर के पास वाहन चेकिंग शुरू की।

बक्सर में 94.69 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर  

जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार उत्तर प्रदेश की ओर से बक्सर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में शराब रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बक्सर के नेतृत्व में नगर थाना की टीम ने बक्सर गोलम्बर के पास वाहन चेकिंग शुरू की।

जांच के दौरान दिल्ली नंबर की कार को रोका गया। तलाशी में कार से 94.69 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 347/25 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष कुमार (शेरपुर, पटना), नशीम राईन (सुरसंड, सीतामढ़ी) और दिव्या देवी (परिहार, सीतामढ़ी) शामिल हैं। बरामद कार को भी जब्त कर लिया गया है।

इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर धीरज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।