अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत, दो जख्मी
-खेत से घर जाने के दौरान मृत किशोरी अपने भाई व चचेरी बहन के साथ कर रही थी सड़क पार
-दुर्घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतरे, पर चंद पल बाद पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी के आरा-मोहनिया हाईवे स्थित टिकपोखर गांव के पास शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक किशोर एवं किशोरी गंभीररुप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को ग्रामीणों ने महादेवगंज के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए। घटना शनिवार की शाम चार बजे की है। मृतक किशोरी की पहचान टिकपोखार गांव निवासी गुड्डू यादव की दस वर्षीय पुत्री पायल कुमारी है।
वही जख्मी किशोर रवि कुमार एवं दूसरी किशोरी सत्येंद्र यादव की पुत्री निशु कुमारी बताया जाता है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए बक्सर भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक किशोरी उसका भाई तथा चचेरी बहन अपने परिजनों के साथ हाइवे के उस पार आहर किनारे खेत पर गए हुए थे। खेत से घर लौटने के दौरान टिकपोखर गांव के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी मलियाबाग से आरा की तरफ से तीव्र गति से जा रही अज्ञात वाहन के तीनों चपेट में आ गई। जिससे पायल कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मृतिका के भाई एवं चचेरी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर उतर गए। सड़क पर उतरने के चंद पल पुलिस ने पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवा दिया। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष निशा रानी ने बताया कि किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों के लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।