नगर भवन पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प, हवाई फायरिंग, पिस्टल व तीन गोली बरामद

नगर भवन पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प, हवाई फायरिंग, पिस्टल व तीन गोली बरामद

- तीन दिन पहले से चल रहा था विवाद, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

केटी न्यूज/बक्सर 

शनिवार को अपराह्न बक्सर के नगर भवन पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गया। इस दौरान एक पक्ष के एक युवक ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग भी किया। जिससे भगदड़ मच गई। वही फायरिंग कर भागने के दौरान उसका पिस्टल भी वही पर गिर गया। जिसे दूसरे पक्ष के युवक ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। पिस्टल में तीन गोली बची थी। गोली चलाने का आरोप एक छात्र नेता पर लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हालांकि इस मामले में अभी किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जबकि घटना स्थल पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व डीआईयू की टीम पहुंची थी। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वैसे घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन दिन पहले भी दोनों गुटों में विवाद हुआ था।

उसी के प्रतिशोध में आज की घटना को अंजाम दिया गया है। हवाई फायरिंग का आरोप रवि यादव नामक छात्र नेता पर लगा है। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है और न ही दूसरे पक्ष ने शिकायत ही दर्ज कराई है। वैसे घटना के वक्त पॉर्क में भीड़ थी तथा दर्जनों युवक व युवतियां मौजूद थे। जो गोली की आवाज सुन भाग खड़े हुए।

ऐसे में घटना का स्वरूप विभत्स हो सकता था। गनीमत थी कि किसी को गोली नहीं लगी। इस संबंध में सदर डीएसपी धीरज कुमार ने कहा छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है, इसी विवाद में फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक गोली चलने के साक्ष्य नहीं मिले है और किसी ने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। वैसे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।