प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को देख भाव-विभोर हुए श्रोता, मध्य रात्रि तक चलते रहा जलसा

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को देख भाव-विभोर हुए श्रोता, मध्य रात्रि तक चलते रहा जलसा

- क्रिसमस के आगाज पर मेथोडिस्ट हॉस्पिटल प्रतापसागर में चला गीत-संगीत का समागम

- अतिथियों ने नई उम्मीदों के साथ दिया शांति और प्रेम-भाईचारे का संदेश

केटी न्यूज/डुमरांव 

क्रिसमस डे के आगाज पर एनएच 922 फोरलेन से सटे प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट हॉस्पिटल में शुक्रवार की शाम प्रभु यीशु मसीह पर आधारित नाटक-मंचन को देख श्रोता भाव-विभोर हो गये। कार्यक्रम में गीत-संगीत का समा बंधा रहा।कार्यक्रम को मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आर के सिंह के साथ सिविल सर्जन सुरेश सिन्हा, डीपीओ हरीश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस मौके पर आगत अतिथियों को क्रिसमस डे पर बधाई देते हुए डॉ आर के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु ने समाज में प्रेम-भाईचारे के साथ शांति का संदेश दिया है। हर मानव को मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। प्रभु यीशु ने मानव समाज को अच्छे जीवन जीने का रास्ता बताया। प्रेम और सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस वैश्विक शांति व सद्भाव का पर्व है। प्रभु यीशु के जीवनगाथा पर चर्चा करते हुए कहा कि रोम के शासनकाल में अत्याचार बढा

तो प्रभु ने अपने बच्चे जीसस को धरती पर देवदूत के रूप में भेजा। वह देवदूत अत्याचारी शासक के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा प्रार्थना सभा के बाद अतिथियों को बुके व पुष्प देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में गीत-संगीत में श्रोता डुबकी लगाते रहे। कार्यक्रम में नेहा ने स्वागत गान गाया जबकि डांस में कलाकारी पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। कलाकरों ने गीत-संगीत में अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। कलाकारों की प्रतिभा को दर्शकों ने बखूबी सराहा।

 चमकते तारे को देख खड़े हुए श्रोता

प्रभु यीशु के नाटक मंचन में कई दौर ऐसे आये जिसे देख कर श्रोता अचंभित हुए। जीसस (यीशु) के जन्म होते हुए आकाश में चमकते तारे को देखने के लिए लोग खड़े हो गये। चरवाहे झूमने-नाचने लगे। कार्यक्रम के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मैरी व जोसेफ बेथलेहम की ओर जा रहे थे। रास्ते मे काफी भीड़-भाड़ थी।

काफी मुश्किलों का बीच उस रात वे एक तबेले में रात गुजारी, जहां जीसस का जन्म हुआ और एक खूबसूरत तारा दिखाई दिया। मरियम के रूप में डॉ दीपक, महाराजा की भूमिका में रौशन, ज्योतिष की भूमिका में अन्नू दीप तथा गड़ेरिया की भूमिका में अरुण, अभिषेक, अंकिता आदि की भूमिका सराहनीय रही।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

एसडीएम कुमार पंकज, निर्मला सिंह उर्फ काकी जी, डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, नावानगर राजीव रंजन, ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, साइबर थाना के सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, कुन्नू सिंह,  इफ्तखार अहमद, अजय राय, विजय सिंह, मारकण्डेय सिंह, डॉ आलोक, डॉ प्रियंका, डॉ अभिषेक, कतवारू सिंह, रो प्रदीप जायसवाल, मो इजहार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।