बंद घर से 20 लाख की हेरोईन बरामद, तस्कर फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

बंद घर से 20 लाख की हेरोईन बरामद, तस्कर फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित तस्कर के बंद घर का ताला तोड़ पुलिस ने बरामद किया हेरोईन की खेप, पूर्व में भी हेरोईन तस्करी में जेल जा चुका है आरोपी

केटी न्यूज/बक्सर

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के जासो रोड स्थित एक बंद घर का ताला तोड़ 228 ग्राम हेरोईने बरामद की है। बरामद हेरोईन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रूपए आंकी जा रही है। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही तस्कर भागने में सफल रहा। उसकी पहचान शशि यादव के रूप में हुई है। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। वह पूर्व में भी हेरोईन तस्करी मामले में जेल जा चुका है तथा जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में जुट गया था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार को सूचना मिली थी कि जासो रोड का शशि यादव जेल से छूटने के बाद फिर से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है तथा वह अपने घर में हेरोईन की खेप लेकर आया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित कर उसके घर छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि शशि को पुलिस के आने की भनक लग गई थी तथा वह घर में ताला बंद कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके घर का ताला तोड़ अंदर जब पड़तला की तो घर में प्लास्टि में छिपाकर रखे गए 228 ग्राम हेरोईन तथा  2 डिजीटल पॉकेट तराजू मिला। डीएसपी अशफाक अंसारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी हेरोईन के साथ पकड़ा गया था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हो गया था। उन्होंने बताया कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।