डाक पार्सल लिखे वाहन से हो रही थी शराब की तस्करी, 50 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

डाक पार्सल लिखे वाहन से हो रही थी शराब की तस्करी, 50 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

- बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा, चंडीगढ़ से पटना ले जाई जा रही थी शराब की खेप

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदी एक कंटेनर जब्त की है। उक्त कंटेनर के पीछे डाक पार्सल लिख तस्करों ने पुलिस का ध्यान भटकाने का प्रयास किया था। लेकिन मुश्तैद उत्पाद विभाग के आगे तस्करों की एक न चली। कंटेनर में 400 कॉर्टन से अधिक शराब बरामद हुआ है। वही दो तस्करों को भी पकड़ा गया है।

जिनसे पुलिस पूछताछ कर उनके नेटवर्क को खंगाल रही है। जब्त किए गए शराब की कीमत 50 लाख रूपए आंकी जा रही है। यह वर्ष 2024 में शराब की पहली बड़ी खेप पकड़ी गई है। इसके पहले वर्ष 2023 के नवंबर व दिसंबर में बक्सर के इस पुल पर शराब की चार बड़ी खेपे पकड़ी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की

टीम चेकिंग अभियान चला रही थी तथा यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान डाक पार्सल लिखा एक कंटेनर आता दिखाई दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने जब उसे रोक पूछताछ की तथा कंटेनर खोलने को कहा तो चालक डाक विभाग का ट्रक होने का रौब गांठने लगा। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त वाहन को स्कैनर के सहारे स्कैन किया

तो उसके अंदर शराब की पेटियां दिखाई दी। जिसके बाद टीम ने ट्रक चला रहे हरियाणा के मंदीप कुमार तथा सह चालक बिहार के सहरसा जिले के कृष्ण यादव को गिरफ्तार कर उनसे जबरन कंटेनर खुलवाया। कंटेनर खुलते ही उसमें शराब की पेटिया नजर आने लगी, जो पंजाब निर्मित थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यह खेप पंजाब के चंडीगढ़ से लेकर पटना जा रहे थे। हालांकि अभी तक शराब की इतने बड़े खेप को मंगवाने वाले तस्कर की पहचान नहीं हो सकी है

बता दें कि इसके पहले भी पिछले साल के अंत में बक्सर तथा ब्रह्मपुर में शराब लदे करीब आधा दर्जन ट्रक पकड़ी गई थी। लेकिन किसी भी मामले में पुलिस ने मुख्य तस्कर को पकड़ने की बात तो दूर उनकी शिनाख्त तक नहीं कर पाई। वही एक बार फिर से तस्करों के पकड़े जाने के बाद देखना है कि पुलिस मुख्य तस्करों तक पहुंचती है कि नहीं। 

क्या कहते है उत्पाद अधीक्षक

बक्सर के गंगा सेतु पर चेकिंग अभियान के दौरान शराब से लदी एक कंटेनर पकड़ी गई है। जिसके पीछे डाक पार्सल लिखा था। कंटेनर से करीब 50 लाख रूपए की शराब बरामद हुई है। चालक व खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। जल्दी ही मुख्य तस्कर का पता लगा लिया जाएगा।