शादी समारोह में हंगामा फैलाने पहुंचा युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में रविवार की रात बड़ा हंगामा उस समय टल गया, जब पुलिस ने समय रहते एक हथियारबंद युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना करीब 2 बजे की है। शादी के दौरान एक युवक द्वारा देशी कट्टा लहराने और लोगों को धमकाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम तत्परता से मौके पर पहुंची और बिना देर किए छापेमारी शुरू कर दी।
-- निमेज गांव में रात ढाई बजे पुलिस की छापेमारी, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में रविवार की रात बड़ा हंगामा उस समय टल गया, जब पुलिस ने समय रहते एक हथियारबंद युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना करीब 2 बजे की है। शादी के दौरान एक युवक द्वारा देशी कट्टा लहराने और लोगों को धमकाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम तत्परता से मौके पर पहुंची और बिना देर किए छापेमारी शुरू कर दी।

पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल ने उसे भागने का कोई मौका नहीं दिया और घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान निमेज गांव निवासी 24 वर्षीय नितीश कुमार, पिता प्रेमचन्द्र ठाकुर के रूप में हुई है। मौके पर ही की गई तलाशी में उसकी कमर में पहनी सफेद फुलपैंट से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं पैंट की जेब से वीवो कंपनी का नीले रंग का एंड्रॉयड मोबाइल फोन मिला। कट्टे की जांच के दौरान बैरल से एक पितल का जिंदा कारतूस भी निकाला गया।
पुलिस के अनुसार युवक समारोह में मौजूद लोगों के बीच अनावश्यक दहशत फैलाने की नीयत से हथियार लहराता दिखा था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए पूरी चाक-चौबंदी के साथ कार्रवाई की और स्थिति बिगड़ने से पहले ही उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने हथियार और मोबाइल जब्त करते हुए आरोपी से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के इस कृत्य से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी, जिसको देखते हुए उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर नितीश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि ऐसे आयोजनों में शांति बनाए रखने के लिए आगे भी कड़ी निगरानी जारी रहेगी।
