राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु बक्सर की अंडर-14 और अंडर-17 टीम रवाना
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विद्यालय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बक्सर जिला की अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक टीमों को सोमवार को विधिवत रूप से रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता रोहतास जिला में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी।
-- जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को किट प्रदान कर बढ़ाया उत्साह, 2 से 4 दिसंबर तक रोहतास में होगा मुकाबला
केटी न्यूज/बक्सर
खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विद्यालय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बक्सर जिला की अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक टीमों को सोमवार को विधिवत रूप से रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता रोहतास जिला में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी।

रवाना होने से पूर्व बक्सर जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रवि बहादुर तथा वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक नारायण वत्स द्वारा खिलाड़ियों को किट प्रदान की गई। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करें। इसके उपरांत सभी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।
अंडर-14 बालक टीम में बक्सर के कैम्ब्रिज स्कूल से प्रियाशु मिश्रा, अंश सिंह और ऋषि राज साह का चयन किया गया है। वहीं फाउंडेशन स्कूल, बक्सर से अमृत राज, अतुल्य कुमार सिंह, ईशान पांडेय और आस्तिक कुमार पांडेय टीम में शामिल किए गए हैं। युवा खिलाड़ियों में जोश और उमंग साफ देखने को मिला, विशेषकर पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर था।

इसी प्रकार अंडर-17 बालक टीम के लिए फाउंडेशन स्कूल, बक्सर से अभिषेक कुमार, उत्कर्ष सिंह, आयुष कुमार, सच्चिदानंद पांडेय और रवि कुमार का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उच्च विद्यालय खंडरीचा के अभिषेक यादव भी टीम में शामिल हैं। प्रशिक्षकों और खेल विभाग के अनुसार दोनों टीमों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके आधार पर इनका चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रशाखा पदाधिकारी कन्हैया, कार्यपालक सहायक मदन, संजय कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, अश्वनी राय, वशिष्ठ प्रसाद तथा त्रिलोकीनाथ तिवारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाता है, जिसे जीवन के हर क्षेत्र में लागू किया जा सकता है।

बक्सर जिला खेल प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि खिलाड़ियों को यात्रा एवं प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के रहने और सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं खेल विभाग लगातार प्रयासरत है।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने को लेकर बक्सर की दोनों टीमों में गजब का उत्साह है। खिलाड़ियों ने भी जिले के नाम और सम्मान के लिए पूरी क्षमता के साथ खेल प्रस्तुत करने की प्रतिबद्धता जताई।
