कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी : ददन पहलवान
जिले के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत मठिला पंचायत के स्थानीय गांव में रविवार को स्व. भगेलु यादव पहलवान की 83वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसके पूर्व गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया था।
- डुमरांव के मठिला में भगेलु बाबा अखाड़ा में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिता में इस वर्ष भी रहा उत्तर प्रदेश के जिले के पहलवानों का दबदबा
- दंगल प्रतियोगिता का अतिथियों व ग्रामीणों ने उठाया पूरा लुफ्त
केटी न्यूज/डुमरांव
जिले के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत मठिला पंचायत के स्थानीय गांव में रविवार को स्व. भगेलु यादव पहलवान की 83वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसके पूर्व गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया था। जिसमें विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। जिसके बाद दंगल का विधिवत शुरुआत किया गया। जिसमें बक्सर जिले के अलावा पड़ोसी जिलों रोहतास व भोजपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के बनारस, गाजीपुर, मोहमदाबाद समेत कई जिलों के पलवानों ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक ददन पहलवान ने कुश्ती के अखाड़े पर दंगल का उद्घाटन किया।
कहा कि कुश्ती मिट्टी से जुड़ा खेल है। इससे भारत की पहचान है। कुश्ती-दंगल भारत का सबसे पुराना एवं ऐतिहासिक खेल है, जो संयम व ताकत का खेल है। लेकिन वर्तमान में यह खेल अपना महत्व खोता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुश्ती को हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कुश्ती में बेहतर भविष्य है। इसको जीवित रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है।
बतौर मुख्य दंगल का उद्घाटन करते हुए चिंता जताई कि कुश्ती को जो मुकाम मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। हालांकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों से ही निकले हुए पहलवान देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज के समय में केंद्र व राज्य सरकार को ग्रामीण स्तर के कुश्ती पहलवानों को बढ़ावा देने के लिए विशेष आयोजन करने चाहिए और उन्हें व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। ताकि, बक्सर जिले के पहलवान भी अपनी कुश्ती को बेहतर बनाने के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अलावा विश्व पटल पर बक्सर का लोहा बनवा सकें। उन्होंने दंगल में आए खिलाड़ियों व पहलवानों से आह्वान करते हुए कहा कि कुश्ती प्रेम भावना से खेलें।
पांच से 51 हजार रुपये तक के इनाम की हुई कुश्ती प्रतियोगिता :
दंगल प्रतियोगिता में पांच हजार से लेकर 51 हजार रुपये तक के इनाम की कुश्ती प्रतियोगिता हुई। दंगल में इशुपुर मोहम्दाबाद के पहलवान एवं एनआईसी के कोच वशिम पहलवान पर कमिटी ने 51 हजार रुपये का इनाम रखा। जिसमें वशिम पहलवान को टक्कर देने के लिए अखाड़े में गाजीपुर जिले के संतोष पहलवान ने दाव अजमाया।
दोनों पहलवानों को 20 मिनट का समय मला। दोनों ने एक दूसरे को अपने अपने दाव से पछाड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों पहलवानों में से कोई एक दूसरे को चीत नहीं कर सका। उसके बाद पंकज पहलवान पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनके साथ किसी भी पहलवान हाथ नहीं मिला सका। साथ ही, विजयी पहलवानों में अशोक पहलवान, शमशेर पहलवान, विशाल पहलवान, सोनु पहलवान, सूरज पहलवान शामिल थे। इसके अलावा दंगल में ओसिन टाइगर, मटरु पहलवान, पारस पहलवान, भरत पहलवान व पप्पू पहलवान ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी।
प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे ये लोग :
मैच के दौरान उद्घोषक के रूप में वशिम पहलवान एवं रेफरी मिठू पहलवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, अतिथियों में मठिला मुखिया देवेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रभाकर श्रीवास्तव, प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय पासवान एवं कोरानसराय थाना के एसआई रमानी चंद्र व राज कुमार सिंह मौजूद थे। कमिटी में विजय यादव, मोहन तिवारी, मुन्ना राय, पूर्व सरचंप विनोद यादव, चेयरमैन सत्यदेव तिवारी आदि समेत समस्त मठिला के दंगल प्रेमी मौजूद रहे।