डुमरांव में आज से दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी राज्य स्तरीय कांबेक्ट कुश्ती प्रतियोगिता

डुमरांव में आज से दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी राज्य स्तरीय कांबेक्ट कुश्ती प्रतियोगिता

- संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में आयोजित होगी दो दिवसीय पुरूष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता, 

- सीनियर, जुनियर व सब जुनियर तीन स्तर के पहलवान करेंगे शिरकत, नेशनल चैंपियनशीप के लिए क्वालीफाई करेंगे विजेता

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के संत जॉन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर के खेल मैदान में रविवार से स्टेट चैंपियनशीप कांबेक्ट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी तथा सोमवार को संपन्न होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार कांबेक्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सह संत जॉन सीनियर सेकन्ड्री स्कूल के निदेशक डॉ. रमेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत सीनियर, जुनियर व सब जुनियर तीन स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। तीनों स्तर के महिला व पुरूष पहलवान इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे तथा कुश्ती के दांव पेच अजमाएंगे। उन्होंने कहा कि तीनों विधाओं के सर्वश्रेष्ठ महिला व पुरूष पहलवान को राष्ट्रीय स्तर की कांबेक्ट प्रतियोगिता में मौका मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहलवानों का वजन मापा जाएगा। वहीं, अपराह्न तीन बजे से प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी स्तर के मिलाकर कुल 150 पहलवान इस कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। वहीं, कांबेक्ट प्रतियोगिता के निर्णायक व तनकीकी स्टाफ भी पहुंच चुके है। शनिवार की शाम आयोजन समिति की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें तैयारियों पर चर्चा किया गया। बैठक में सचिव अरूण सिंह पहलवान, कोषाध्यक्ष मुनजी पासवान, उपाध्यक्ष रामचरण सिंह यादव, छोटू सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे। बैठक के बाद श्री सिंह ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा रविवार को अपने निर्धारित समय पर स्टेट चैंपियनशीप शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा पहलवानों को अपने कौशल व दमखम दिखाने का बेहतरीन मंच साबित होगा।