सुमित्रा कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन में अनामिका-शायिका की टीम रही विजयी
सुमित्रा महिला कॉलेज में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस दौरान प्रतियोगिता में बैडमिंटन व कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में अनामिका-शायिका की टीम विजयी रही।
- सुमित्रा कॉलेज में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जारी
केटी न्यूज/डुमरांव
सुमित्रा महिला कॉलेज में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस दौरान प्रतियोगिता में बैडमिंटन व कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में अनामिका-शायिका की टीम विजयी रही। जबकि कबड्डी में यास्मीन प्रवीण की टीम ने नेहा कुमारी की टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, डीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजू मोची, कॉलेज की प्राचार्या डॉ शोभा सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला पार्षद सदस्य बंटी शाही, समाजसेवी शत्रुघ्न गुप्ता सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि प्राचीन काल से ही शिक्षा पद्धति में खेलकूद का महत्व रहा है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, लेकिन आज के इस तकनीकी युग में युवा वर्ग मोबाइल में व्यस्त होकर खेल-कूद के प्रति उदासीन हो रहे हैं। जिसके कारण युवाओं में शारीरिक और मानसिक रोग बढ़ रहे हैं। इसलिए बच्चों को प्रारंभ से ही शिक्षा के साथ खेलने की स्वाभाविक प्रकृति को एक सुनिश्चित दिशा देकर अपने संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान देना चाहिए। आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। अनेक महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है। वहीं प्राचार्या ने कहा कि खेलकूद शरीर और मन में ताजगी लाता हैं। मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्नता लाने के लिए खेलों की जितनी भूमिका हैं उतनी शायद अन्य किसी चीज की नहीं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इसी मकसद से किया जाता हैं। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. सुभाष चंद्रशेखर ने किया। कार्यक्रम में मार्च पास्ट, राष्ट्रीय गान, स्वागत गीत के अलावे आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो शैलेंद्र कुमार, डॉ किरण सिंह, डॉ अम्बिका सिंह, डॉ मनोज तिवारी, प्रो शंभूनाथ शिवेंद्र, डॉ प्रमोद कुमार, प्रो दिनेश सिंह, अमृता सिंह, पवन कुमार, मनीष गिरी, शाहिद नसीम, अंकुर चौबे, पीटीआई लाल साहब सहित अन्य मौजूद थे।