मयंक की तुफानी गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुई गया क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में पहुंची मुजफ्फरपुर
शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, उदघाटन मुकाबलें में मुजफ्फरपुर विजयी
- रंगारंग कार्यक्रम के तहत किया गया उदघाटन
- उदघाटन मुकाबले में मौजूद थे हजारों दर्शक
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव का चर्चित ’शहीद आईपीएस रविकांत सिंह’ अंतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता गुरूवार को ऐतिहासिक राज हाई स्कूल के खेल मैदान में शुरू हुआ। जिसका उदघाटन मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा आरके सिंह, शहीद रविकांत सिंह के परिवार की वरिष्ठ सदस्या कनक सिंह, प्रा फिल्म के डायरेक्टर व एनआरआई राजीव रंजन सिंह तथा आयोजक 11 स्टार क्रिकेट क्लब डुमरांव के संयोजक नरेन्द्रनाथ ओझा ने संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद कप का अनावरण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता विधिवत शुरू हुआ।
मैच की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुआ। उदघाटन मुकाबला मुजफ्फरपुर और गया की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 21 ओवरों में पांच विकेट गंवा 164 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की तरफ से रवि ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जबककि जीशन ने 42 व सोनू ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गया की तरफ से निकू ने 3 व यशराज ने 1 विकेट लिया। जवाब में उतरी गया की टीम सतरहवें ओवर में ही 112 पर ढेर हो गई। गया की तरफ से निकु ने 35 रन की पारी खेली। मुजफ्फरपुर की टीम से मयंक ने चार व सूरज कुमार 3 विकेट चटकाए। इस तरह मुजफ्फरपुर की टीम 52 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक को दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रा फिल्म्स के डायरेक्टर राजीव रंजन सिंह द्वारा दिया गया। मैच के दौरान अंपायरिंग वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्र द्वारा किया गया। कमेंट्रेटर के रूप में मनोज कुमार व स्कोरर के रूप में अभिषेक व चेतन रहे। शुक्रवार को रविकांत एकादश और भदोही के बीच मैच खेला जाएगा। जो को प्री क्वार्टर मुकाबला है। कल के मैच में विजयी होने वाली टीम उसके अगले दिन रांची में भिड़ेगी। मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। बल्लेबाजों के हर शॉट पर दर्शक तालियां बजा तथा करतल ध्वनियों से उनका हौसला अफजाई कर रहे थे। बता दें कि यह प्रतियोगिता बिहार में सबसे अधिक ईनामी राशि की क्रिकेट प्रतियोगिता है। फाईनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 1 लाख 51 हजार रूपए का नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी। करीब एक साल के बाद डुमरांव में हो रही किसी स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरू होने से क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ गया है। आयोजन समिति के अग्रणी संजय शर्मा ने बताया कि पहले दिन करीब दस हजार दर्शक मैदान में मौजूद थे।