पवनी खेल मैदान पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
प्रखंड के पवनी खेल मैदान में मेरा युवा भारत के तत्वावधान में क्लस्टर स्तरीय तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जिसमे टूर्नामेंट के पहले दिन सेमीफाइनल मुकाबला पवनी और चौसा के बीच खेला गया। जिसमे चौसा ने पवनी को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि, शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल बक्सर व अतिमी के बीच खेला जाएगा।
-- चौसा ने पवनी को 1-0 से हरा किया फाइनल में प्रवेश
केटी न्यूज/बक्सर
प्रखंड के पवनी खेल मैदान में मेरा युवा भारत के तत्वावधान में क्लस्टर स्तरीय तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जिसमे टूर्नामेंट के पहले दिन सेमीफाइनल मुकाबला पवनी और चौसा के बीच खेला गया। जिसमे चौसा ने पवनी को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि, शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल बक्सर व अतिमी के बीच खेला जाएगा।मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पवनी पंचायत के मुखिया पूनम ओझा, पूर्व जिप सदस्य बंसती देवी बीडीसी राजेश यादव व सरपंच अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें चौसा की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली। हाफ टाइम के बाद भी पवनी की टीम बराबरी के लिए संघर्ष करती रही, लेकिन चौसा की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे सफल नहीं हो सकी। अंत मे चौसा की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली।

मैच में रेफरी की भूमिका मनीष दुबे ने तथा दीपक कुमार और विजय कुमार सिंह लाइनमैन रहे। आयोजनकर्ता में संजय गोंड, उपेंद्र पासवान, रामजीत गोंड, विकास सिंह, श्रीकांत शर्मा, रवि प्रकाश गुप्ता, अभिषेक यादव, विजय रजक, विजय कुमार, नीरज ठाकुर, अमित ठाकुर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
