नोनियापुरा को पराजित कर यंग स्टार क्लब छतनवार बना नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता
- युवा क्रिकेट क्लब दखिनांव ने आयोजित किया था नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता, छह-छह ओवर का निर्धारित था मैच
केटी न्यूूज/डुमरांव
दखिनांव खेल मैदान में आयोजित हुए छह-छह ओवर के नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शुक्रवार की रात छतनवार की टीम ने नोनियापुरा टीम को 15 रन से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। फाईनल मुकाबले में यंग स्टार क्लब छतनवार की टीम ने निर्धारित छह ओवरों में पांच विकेेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। जिसके जबाव में खेलने उतरी नोनियापुरा की टीम निर्धारित ओवर में मात्र 30 रन ही बना सकी। विजेता टीम के उप कप्तान रोहित कुमार ने पहले बल्लेबाजी में हाथ
अजमाते हुए छह रन बनाए तथा कातिलाना गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के पांच खिलाड़ियों को आउट कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजनकर्ता युवा क्रिकेट क्लब के राकेश कुमार ने विजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण किया। इसके पहले सैकड़ो दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित इस मैच के में हर चौके-छक्के पर दर्शक करतल ध्वनियों से खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे थे।
मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। करीब मध्य रात्रि तक यह मैच तथा पुरस्कार वितरण चलते रहा। इस दौरान दर्शक टस से मस नहीं हुए। गौरतलब है कि युवा क्र्रिकेट क्लब दखिनां द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन से दखिनांव सहित आस के गांवों के युवाओं तथा क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह था। फाईनल मैच में यह उत्साह देखने को भी मिला।
विजेता टीम की तरफ से कप्तान मुन्ना कुमार ने 16 रन बनाए, इसके अलावे रोहित कुमार 6 रन और पांच विकेट ने हरफन मौला खेल का प्रदर्शन किया। जबकि राकेश कुमार 12रन, बिट्टू कुमार 8 रन, करण कुमार 2 विकेट आदि ने अपनी टीम को जीताने में भूमिका निभाई। विजेता टीम के संचालक मनीष शुक्ला उर्फ बंटी बाबा ने खिलाड़ियों को बधाई दी। वही शील्ड के साथ छतनवार लौटने पर विजेता टीम का स्वागत क्लब के सदस्यों व ग्रामीणों ने किया।