फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, गया को 35 रन से पराजित कर फाइनल में पहुंचा पटना

19 वी फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को पटना व गया की टीमों के बीच खेला गया। मैच में पटना ने 35 रनों से जीत कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। पटना के जीत मे कप्तान आकाश राज ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बल्ले से 60 रन तथा गेंद से पांच विकेट प्राप्त किया।

फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, गया को 35 रन से पराजित कर फाइनल में पहुंचा पटना

- एडीएम व राज परिवार ने किया उद्घाटन

केटी न्यूज/बक्सर

19 वी फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को पटना व गया की टीमों के बीच खेला गया। मैच में पटना ने  35 रनों से जीत कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। पटना के जीत मे कप्तान आकाश राज ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बल्ले से 60 रन तथा गेंद से पांच विकेट प्राप्त किया।

इसके अलावे कुमार रजनीश ने 28 रन मंगल महरुर तथा सुरज कश्यप ने 25-25 रन, शकिबुल गनी एवं अंकुश राज ने 12-12 रनों का योगदान के बदौलत निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। गया की तरफ से वाचस्पति ने तीन निक्कू सिंह ने 2 जबकि सुमन एवं आदित्य ने एक-एक विकेट प्राप्त किया इसके जवाब में गया की टीम ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 20.3 ओवर में अपने सभी विकेट होकर 152 रन ही बना सकी। जिसमें सर्वाधिक  67 रन आलोक ने बनाया।

रंजन 30 राहुल 22 रनों का योगदान दिया। पटना की ओर से आकाश राज ने 5 विकेट, सकीबुल गनी एवं सूरज कश्यप ने दो-दो विकेट जबकि पवन कुमार ने एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पटना की टीम ने 35 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

आज के मैच में अंपायर राजेश यादव एवं सुफी खान थे, जबकि स्कोर चंदन एवं कमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद तथा नवीन कुमार रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झब्बू राय के द्वारा आकाश राज को दिया गया। इस प्रतियोगिता में कल का मैच पूर्व मध्य रेलवे दानापुर एवं फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा ।

इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच का शानदार उद्घाटन एडीएम कुमारी अनुपम एवं विशिष्ट अतिथि डुमरांव महाराज कुंवर चंद्र विजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया गया।

मैच के दौरान आयोजन समिति के सभी सदस्यों के अलावा सेठ छन्नू लाल डॉक्टर तनवीर फरीदी, दीपक सिंह, झाबुआ राय, डॉक्टर श्रवण तिवारी, गणेश यादव, राम इकबाल उर्फ मंत्रीजी, पूर्व सैनिक विद्यासागर चौबे, सैफ अंसारी, फसीह आलम, इंद्र प्रताप सिंह, गोपाल त्रिवेदी, संजय अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय द्वारा अतिथियों को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।